24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हीट वेव बरपा रही कहर, लीलने लगी जिंदगियां, प्रशासनिक व्यवस्था नगण्य

मुंगेर व आसपास के क्षेत्र में हीट वेव कहर बरपाने लगी है. जिसकी चपेट में आने से अब लोगों की मौत होने लगे है.

हीट वेव से बचाव को लेकर निगम प्रशासन ने अब तक शुरू नहीं की शहर में व्यवस्था, झुलस रहे राहगीर

मुंगेर. मुंगेर व आसपास के क्षेत्र में हीट वेव कहर बरपाने लगी है. जिसकी चपेट में आने से अब लोगों की मौत होने लगे है. जिलाधिकारी ने हीट वेव को देखते हुए तत्काल प्रभाव से सभी सरकारी व गैर सरकारी प्री-स्कूल एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में पूर्वाह्न 11 बजे के बाद शैक्षणिक गतिविधियों पर रोक तक लगा दी है. लेकिन निगम निगम प्रशासन ने अब तक हीट वेव से बचाव के लिए कोई कारगर व्यवस्था शहर में शुरू नहीं किया है. जिसके कारण राहगीर आसमान से बरस रही आग में झुलस रहे हैं.

न बना अस्थाई शिविर और न ही समुचित पानी की व्यवस्था

हीट वेव लोगों पर कहर बन टूट पड़ी है. खासकर काम से बाजार आने वाले राहगीरों की परेशानी काफी बढ़ गयी है. लेकिन अब तक हीट वेव से बचाव को लेकर निगम ने शहर में ठोस व्यवस्था की शुरूआत नहीं की है. जबकि हर साल भीषण गर्मी में नगर निगम की ओर से जहां शहर के प्रमुख स्थानों पर पंडाल का निर्माण कर अस्थाई शिविर बनाया जाता था. जहां पर राहगीरों के बैठने, पानी और चिकित्सकीय सुविधा तक प्रदान की जाती थी. लेकिन अब तक यह व्यवस्था शहर में शुरू नहीं हो पाया है. हालांकि नगर निगम ने कई बंद पड़े वाटर चीलर को चालू कर दिया. लेकिन अब भी कई वाटर चीलर खराब पड़ा हुआ है. जुबली वेल चौक पर लगा वाटर चीलर जहां खराब है.

गर्मी में राहगीरों को राहत प्रदान करने के लिए निगम ने पूरी तैयारी कर रखी है. मंगलवार से शहर में तीन टाइम पूर्वाह्न 11 बजे, अपराह्न 2 बजे एवं शाम 5 बजे वाटर स्प्रिंकलर मशीन से सड़कों पर पानी का छिड़काव किया जायेगा. जबकि शहर में लगे सभी 12 वाटर चीलर मशीन को दुरुस्त कर चालू कर दिया गया है. जबकि जुबली वेल चौक पर लगे वाटर चीलर को ठीक कर मंगलवार को चालू कर दिया जायेगा.

कुमार अभिषेक, प्रभारी नगर आयुक्त, नगर निगम

प्री-स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्रों में 11 बजे के बाद शैक्षणिक गतिविधि रहेगी बंद

मुंगेर. भीषण गर्मी को देखते हुए जिलाधिकारी सह जिला दंडाधिकारी ने प्री-स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्रों में पूर्वाह्न 11 बजे के बाद शैक्षणिक गतिविधियों पर रोक लगा दिया है. उन्होंने अपने आदेश में कहा है कि जिले में रह रहे अधिक तापमान विशेष रूप से दोपहर के समय पड़ी रही भीषण गर्मी के कारण बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है. इसलिए जिले के सभी विद्यालयों प्री-स्कूल एवं आंगनबाड़ी केंद्र में पूर्वाह्न 11 बजे के बाद सभी कक्षाओं के लिए शैक्षणिक गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाया जाता है. यह व्यवस्था 12 मई से लेकर 17 मई तक लागू रहेगा.

हीट वेव की चपेट में आने से वृद्ध की मौत

मुंगेर. हीट वेव की चपेट में आने से रविवार को एक वृद्ध की मौत हो गयी. जिसके शव का शिनाख्त अब तक नहीं हो पाया है. बताया जाता है कि रविवार को अपराह्न 3 बजे मुफस्सिल थाना पुलिस को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के नंदलालपुर गांव में सड़क किनारे एक वृद्ध मृत पड़ा हुआ है. पुलिस पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया. पोस्टमार्टम करने वाले चिकित्सक की माने तो हीट वेव की चपेट में आने से वृद्ध की मौत होने की संभावना है. इधर पुलिस ने शव का शिनाख्त नहीं होने के कारण शव को पोस्टमार्टम हाउस में 72 घंटे के सुरक्षित रखवाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel