22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शाम होते ही झमाझम बारिश ने गर्मी से दिलायी राहत, शहर में जलजमाव

लगभग पांच बजे शहर में बादल के तेज गर्जन के साथ शुरू हो गयी मूसलाधार बारिश

प्रतिनिधि, मुंगेर.

गर्मी के बीच गुरुवार की शाम मुंगेर व आसपास के क्षेत्र में झमाझम बारिश हुई. शाम लगभग पांच बजे शहर में बादल के तेज गर्जन के साथ शुरू हुई मूसलाधार बारिश ने गर्मी से परेशान लोगों को काफी राहत दी. बारिश के कारण जहां मौसम सुहाना हो गया. वहीं तापमान में गिरावट दर्ज की गयी.

मुंगेर व आसपास के क्षेत्र में वैसे तो पिछले दो दिनों से मौसम का मिजाज कुछ बदला सा दिख रहा था. बुधवार को भी जहां शहर में बूंदाबांदी व हल्की बारिश हुई. वहीं गुरुवार को सुबह से ही मौसम सुहाना हो गया था. सुबह में भी विभिन्न क्षेत्रों में कहीं हल्की तो कहीं बूंदाबांदी होती रही. यूं तो दिन में लोगों ने भगवान सूर्य का भी दर्शन किया. लेकिन अपराह्न 3:00 बजे के बाद मौसम का मिजाज अचानक ही बदल गया. शाम 4:00 बजे मुंगेर शहर व आसपास के क्षेत्र में काले बादल ने आकाश को अपने आगोश में ले लिया और 5:00 बजे के करीब झमाझम बारिश शुरू हो गयी और इसने मौसम को सुहाना बना दिया. इसका लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया. हालांकि बारिश के बीच बिजली चले जाने के कारण लोगों को घरों में परेशानियों का सामना करना पड़ा. इधर मौसम विभाग की मानें तो शुक्रवार को भी शहर में 2.5 एमएम तक बारिश हो सकती है. जबकि पूर्वा हवा चलेगी. इधर गुरुवार को जहां जिले का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं बारिश के कारण न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहा. इधर बारिश के कारण शहर के कई क्षेत्रों में जल-जमाव की समस्या उत्पन्न हो गयी है.

मुश्किल में फंसे किसान

गुरुवार की शाम झमाझम बारिश के कारण गेहूं व दलहन की खेती करने वाले किसानों की मुश्किल बढ़ गयी है. किसान पिछले कई दिनों से अपने खेतों में गेहूं फसल की कटाई करवा रहे थे और कहीं खेत में तो कहीं खलिहान में गेहूं की कटी फसल को रखा गया है. ताकि उससे अनाज निकाला जा सके. लेकिन बारिश के कारण खेत-खलिहान में रखी कटी फसल भी भींग गयी. इसने किसानों की चिंता बढ़ा दी है.

शहर में जगह-जगह जलजमाव, बढ़ी परेशानी

देर शाम हुई बारिश के कारण शहर के कई क्षेत्रों में जल-जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी. शहर के पुरबसराय, महद्दीपुर, कासिम बाजार, पुरानीगंज, मकससपुर में जहांं जगह-जगह जलजमाव की स्थिति बन गयी. वहीं मनसरीतल्ले मुख्य मार्ग में बारिश के कारण कीचड़ बन गया. इसके कारण वाहन चालकों के साथ ही आम लोगों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel