26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुंगेर गंगा पुल पर लगा महाजाम, 8 घंटे तक वाहन चालक व यात्री रहे परेशान

यात्री वाहन फंसे रहने से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा

– पुल के दोनों ओर एनएच-333बी और एनएच-80 व 31 तक लग गयी वाहनों की लंबी कतार

मुंगेर

मुंगेर गंगा पुल श्रीकृष्ण सेतु पर बुधवार की रात से गुरुवार की सुबह तक महाजाम लगी रही. जिसके कारण पुल पर जहां 100 से अधिक ओवरलोड बड़े व्यवसायिक वाहन और छोटी गाड़ियां जाम में फंसी रही. वहीं दूसरी ओर पुल के दोनों तरफ एप्रोच पथ एनएच-333बी के साथ ही एनएच-80 और एनएच-31 तक वाहनों की लंबी बतार लग गयी. जिसके कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

बताया जाता है कि बुधवार की रात लगभग 12 बजे से पुल पर जाम लगना शुरू हुआ. एक घंटे में डबल डेकर के सड़क पुल पर सैकड़ों वाहन खड़ी हो गयी. जिसके कारण पुल के दोनों तरफ एप्रोच पथ-333बी पर धीरे-धीरे वाहनों की लंबी कतार बढ़ती गयी. जिसका असर दोनों तरफ के एनएच तक पहुंच गया. मुंगेर की तरफ जहां बांक मोड़ तक वाहनों की लंबी कतार लग गयी. कई लाइनों में वाहन की कतार लग गयी. जिसका असर धीरे-धीरे एनएच-80 तैलिया तालाब तक देखने को मिला. जबकि बेगूसराय की तरफ भी एप्रोच पथ एनएच-333 बी पर वाहनों की इसी तरह कतार लगी रही. जिसका असर बेगूसराय की तरफ एनएच-31 तक देखने को मिला. जाम में यात्री वाहन फंसे रहने से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. सहरसा से आ रहे मुंगेर निवासी रविशंकर सिंह ने बताया कि गुरुवार की सुबह लगभग 6 बजे वह अपने निजी चार चक्का वाहन से बेगूसराय की तरफ एनएच-31 पर जीरो माइल पहुंचा. जहां से मुंगेर आने में दो घंटा लगा. वाहन रेंगते हुए मुंगर गुरुवार की सुबह 8 बजे पहुंचे. जाम के कारण रात से लेकर सुबह तक लोग श्रीकृष्ण सेतु और दोनों तरफ एप्रोच पथ एनएच-333 बी पर फंसे रहे. जिसके कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

एप्रोच पथ पर चल रहे मेंटनेंस कार्य को लेकर लगी जाम

बताया जाता है कि श्रीकृष्ण सेतु के उप पार यानी बेगूसराय की तरफ एप्रोच पथ एनएन-333 बी की सड़क खराब हो गयी है. जिस पर एनएचएआई द्वारा मेंटनेंस का कार्य किया जा रहा था. बेरियर लगा कर कंक्रीट का काम किया जा रहा था. जिसके कारण महाजाम की समस्या उत्पन्न हुई और यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel