संग्रामपुर. मंगलवार की तड़के करीब तीन बजे एक बड़ी सड़क दुर्घटना टल गयी, जब बालू लदा एक तेज रफ्तार हाइवा अनियंत्रित होकर रामपुर नहर मोड़ के समीप सड़क किनारे स्थित एक दुकान में जा घुसी. हादसा इतना भीषण था कि टक्कर से दुकान का पिलर टूट गया और शटर भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. गनीमत रही कि उस समय दुकान बंद था और कोई व्यक्ति वहां मौजूद नहीं था, जिससे बड़ी घटना घट सकती थी. बताया जाता है कि जेएच-15एजे-1158 नंबर का हाईवा जमुई से बालू लादकर तारापुर की ओर जा रही थी. इसी दौरान रामपुर नहर मोड़ के समीप चालक को झपकी आ गयी और चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया, जिससे हाइवा अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 20 फीट दूर स्थित राहुल केसरी की दुकान में घुस गया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि राहुल के घर वाले घबराकर घर से बाहर निकले और देखा कि उसके दुकान में हाइवा घुसी हुई है. घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया. संयोग था कि घटना के समय दुकान पर कोई व्यक्ति नहीं था. अन्यथा बड़ी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता. स्थानीय लोगों के अनुसार इस मार्ग से रोजाना दर्जनों बालू लदा भारी वाहनों का परिचालन होता है और हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. प्रशासन द्वारा अबतक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. इधर थानाध्यक्ष विनोद कुमार झा ने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर एक चौकीदार की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है. दोनों पक्षों को थाना बुलाया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है