25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में हिमांशु ने जीता गोल्ड मेडल

धरहरा प्रखंड के शिवकुंड गांव निवासी अजय साहू का नि:शक्त पुत्र हिमांशु ने पंजाब के चंडीगढ़ में आयोजित राष्ट्रीय एथलेटिक्स खेलकूद प्रतियोगिता में एक बार फिर कमाल कर दिया.

प्रतियोगिता में शिवकुंड का लाल कर रहा कमाल

मुंगेर. धरहरा प्रखंड के शिवकुंड गांव निवासी अजय साहू का नि:शक्त पुत्र हिमांशु ने पंजाब के चंडीगढ़ में आयोजित राष्ट्रीय एथलेटिक्स खेलकूद प्रतियोगिता में एक बार फिर कमाल कर दिया. उसने सफलता के क्रमांक में तीन अंक जोड़ते हुए तीसरी बार गोल्ड मेडल प्राप्त कर गांव, समाज, जिला व राज्य का नाम रोशन किया है. राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स खेलकूद ओलंपिक प्रतियोगिता में सम्मानजनक जगह दिलाने में हिमांशु ने सफलता पाया है. हिमांशु ने वर्ष 2023 में पटना में आयोजित जूनियर राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल के साथ-साथ एक लाख नगद राशि जीता था. वहीं 2024 में कर्नाटक के बेंगलुरू में आयोजित राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स ओलंपिक खेल कूद प्रतियोगिता पुनः उसने कांस्य पदक प्राप्त किया था. वर्तमान में बिहार संकल्प साधना मुंगेर द्वारा चयनित होकर 29-30 मार्च 2025 को राष्ट्रीय पारा एथलेटिक्स ओलंपिक खेल कूद प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल तथा 3 लाख का पुरस्कार जीता है. हिमांशु कुमार ने बताया कि वह अंतरराष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी बनने की चाहत रखता है. उसकी इस सफलता पर कन्या मध्य विद्यालय शिवकुंड के प्रधानाध्यापक विभागषचंद्र विभाकर, ग्रामीण राजीव कुमार, शुभम, अरविंद, सनी पहलवान, सचिन मिश्रा, सोनू सहित अन्य खेल प्रेमी ने हर्ष व्यक्त किया. खेल प्रेमियों ने कहा कि मैदान के अभाव के बावजूद शिवकुंड के पहलवानों ने राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में आठ बार स्वर्ण पदक विजेता तथा तीन बार पारा एथलेटिक्स खेलकूद में स्वर्ण पदक विजेता को पैदा किया है. जिला प्रशासन से ग्रामीणों ने यहां खेल मैदान बनाने की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel