22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ऑटो में हाइवा ने पीछे से मारी ठोकर, आधे दर्जन लोग घायल, एक रेफर

हाइवा जब्त, शराब के नशे में धुत हाइवा चालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

हवेली खड़गपुर. हवेली खड़गपुर-जमुई मुख्य मार्ग स्थित गंगटा थाना के समीप बुधवार को संग्रामपुर से खड़गपुर आ रहे ऑटो में हाइवा ने पीछे से जोरदार ठोकर मार दी. इस दुर्घटना में ऑटो चालक व ऑटो पर सवार पांच यात्री गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया गया कि हाइवा चालक शराब के नशे में धुत होकर वाहन चला रहा था.

जानकारी के अनुसार प्रखंड क्षेत्र के छोटकी हथिया गांव निवासी अमित यादव, रीता देवी, बड़की हथिया गांव निवासी मंगल कुमार, जटातरी निवासी अमरजीत, केन्दुआ गांव के डूलो दास तथा बिरजपुर गांव निवासी ऑटो चालक संजय पासवान संग्रामपुर से खड़गपुर की ओर आ रहे थे. तभी खड़गपुर-जमुई मुख्य मार्ग में गंगटा थाना के समीप पीछे से ओवरटेक करते हुए हाइवा ने ऑटो में जोरदार ठोकर मार दी. इससे ऑटो सड़क किनारे पलट गया और उस पर सवार पांच यात्री समेत चालक गंभीर रूप से घायल हो गये. वहीं हाइवा चालक जमुई जिले के धमना गांव निवासी उपेंद्र यादव को स्थानीय लोगों ने पकड़ कर गंगटा थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया. सभी घायलों को इलाज के लिए सीएचसी खड़गपुर में भर्ती कराया गया. वहीं इलाज कर रहे चिकित्सक डॉ इकबाल शमशी ने गंभीर रूप से घायल छोटकी हथिया गांव निवासी अमित यादव की पत्नी रीता देवी को बेहतर इलाज के लिए मुंगेर रेफर कर दिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि ठोकर मारने वाले हाइवा को जब्त करते हुए चालक को गिरफ्तार कर लिया गया. चालक शराब के नशे में धुत था.

हाइवा व ई-रिक्शा की टक्कर में तीन घायल, रेफ

हवेली खड़गपुर. हवेली खड़गपुर-गंगटा मुख्य मार्ग स्थित मध्य विद्यालय नजरी के समीप बुधवार को हाइवा व ई रिक्शा में टक्कर में हो गयी. इससे ई-रिक्शा पर सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये और सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. बताया जाता है कि खड़गपुर की तरफ से जा रहे एक तेज रफ्तार हाइवा की गंगटा की ओर से आ रहे ई रिक्शा में मध्य विद्यालय नजरी के समीप सामने से टक्कर हो गयी. इससे ई-रिक्शा पर सवार मोहनपुर गांव निवासी मदन कुमार, मंटु कुमार तथा विनोद कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खड़गपुर में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर तीनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए मुंगेर रेफर कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel