मृतक होमगार्ड जवान असरगंज के मकबा बिसनपुर का था रहने वाला, परिजनों में मचा कोहराम
मुंगेर. मुंगेर बंदूक फैक्टरी की सुरक्षा में तैनात होमगार्ड जवान (45) मो जुबेर आलम की मौत शुक्रवार की सुबह छत से उतरने के दौरान गिर कर हो गयी. मृतक असरगंज थाना क्षेत्र के मकबा बिसनपुर गांव का रहने वाला था. सूचना मिलते ही जहां परिजनों में हाहाकार मच गया. वहीं कोतवाली थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम उपरांत परिजनों को सौंप दिया.बताया जाता है कि मो जुबेर बंदूक फैक्टरी में सुरक्षा प्रहरी के तौर पर तैनात था. गुरुवार की रात वह छत पर सोने चला गया. शुक्रवार की सुबह करीब 5 बजे वह छत से उतरने के दौरान फिसल गया और नीचे गिर पड़ा. इसमें उसका सर बुरी तरह जख्मी हो गया. अन्य होमगार्ड जवानों ने उसे उठाकर इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया. सूचना मिलते ही मृतक के परिजन व रिश्तेदारों की भीड़ अस्पताल में जमा हो गयी. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया.
मृतक के परिजनों का रो-रो कर था बुरा हाल
सूचना मिलते ही मृतक के पिता अब्दुल जब्बार, पत्नी अफसाना बेगम, बेटा मो फैसल, इंजमामुल, अजहर, बेटी समा परवीन, मेहर खातून, निराली खातून सहित अन्य परिजन व रिश्तेदारों की भीड़ जमा हो गयी. सभी दहाड़ मार कर रोये जा रहे थे. परिजनों के चीत्कार से अस्पताल परिसर गमगीन हो गया. इधर, विभागीय स्तर पर मृतक के आश्रित को बिहार गृहरक्षा वाहिनी की ओर से 25 हजार रुपये दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है