इलाजरत शंभू ने बताया कि उसकी पत्नी व उसका प्रेमी मेरा करना चाहता था हत्या, उससे पहले मैंने कर दी पत्नी की हत्या
मुंगेर. बेंगलुरु में पत्नी की हत्या कर भागा वासुदेवपुर थाना क्षेत्र के चंडीस्थान निषाद टोला निवासी शंभू सहनी (45) ने शुक्रवार को जहर खा लिया. तबीयत बिगड़ने पर घरवालों ने उसे इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज चल रहा है. इलाज को पहुंचे परिजनों ने जहां चुप्पी साध रखी थी. वहीं शंभू खुल कर पत्नी की हत्या करने की बात कबूल कर रहा है.मैं नहीं मारता, तो उसकी पत्नी व उसका प्रेमी मुझे मार देता
सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में इलाजरत शंभू सहनी ने बताया कि 21 वर्ष पूर्व उसने गांव की रहने वाली अमृता से प्रेम विवाह किया था. डेढ़ साल पहले वह ठगी के मामले में गिरफ्तार हुआ था और 11 महीने मुंगेर जेल में बंद रहा. इस दौरान गांव के ही चंदन से उसकी पत्नी का अफेयर हो गया. जब वह जेल से निकला तो पत्नी को उसने समझाया. चंदन बेंगलुरू में घरों में टाइल्स मार्बल लगवाने का ठेका लेता है. चंदन ने काम दिलाने के नाम पर हमलोगों को वहां बुलवा लिया. जहां उसने पत्नी को कई बार चंदन के साथ देखा. जिसके बाद वह पत्नी पर घर चलने के लिए दबाव बनाने लगा. 27 मई को उसके शादी की सालगिरह थी. तभी उसे पता चला कि उसकी पत्नी अपने प्रेमी चंदन के साथ मिलकर उसकी हत्या करने वाला है. वे लोग मेरी हत्या करता, उससे पहले मैंने ईंट से प्रहार कर अपनी पत्नी अमृता की हत्या कर दी और वहां से भाग कर घर चला आया. पत्नी की हत्या करने के बाद मैंने भी आत्महत्या करने की ठान ली और बाजार से सल्फास खरीद कर खा लिया. तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे यहां भर्ती कराया. इधर, शंभू की मां कौशल्या देवी ने बताया कि उसके पोते आरव ने फोन कर बताया कि उसका पिता उसकी मां की हत्या कर भाग गया है.शंभू के परिजनों ने मृतका के घर वालों को धमकाया, पहुंची पुलिस
मृतका अमृता के भाई चंडी स्थान निषाद टोला निवासी जितेंद्र ने वासुदेवपुर थाना में लिखित शिकायत किया कि उसके बहनोई शंभू ने उसकी बहन की हत्या बेगलुरु में कर दिया था और यहां भाग आया. शंभु के परिजनों ने मेरे घर पर आकर गाली-गलौज किया और शंभू के फंसने पर देख लेने की धमकी दी. वासुदेवपुर थाना पुलिस उसकी शिकायत पर दोनों के घरों पर गयी, लेकिन शंभू का परिवार नहीं मिला. जितेंद्र ने बताया कि अमृता का चार दिन बाद शुक्रवार को बेंगलुरु में ही दाह संस्कार किया गया.कहते हैं वासुदेवपुर थानाध्यक्ष
वासुदेवपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि चंडीस्थान निषाद टोला निवासी जितेंद्र सिंह ने गाली-गलौज करने की शिकायत की है. पुलिस मामले को देख रही है. अब तक बेंगलुरु पुलिस द्वारा वासुदेवपुर थाना से कोई संपर्क नहीं किया गया है. इस परिस्थिति में हमलोग कुछ नहीं कर सकते है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है