23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पति ने दूसरी शादी कर पहली पत्नी को मारपीट कर घर से निकाला, प्राथमिकी दर्ज

पीड़िता पूजा देवी ने इस मामले में खड़गपुर थानाध्यक्ष से कार्रवाई की गुहार लगाई है.

पति सहित सास, ससुर, गोतनी व भैंसूर पर खड़गपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज हवेली खड़गपुर एक पति ने दूसरी शादी कर पहली पत्नी को मारपीट कर भगा दिया. इस मामले में पहली पत्नी खड़गपुर थाना क्षेत्र के मुढ़ेरी गांव निवासी पूजा देवी ने अपने पति मिस्टर तांती, सास, ससुर, गोतनी एवं भैंसूर पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच कर रही. पूजा देवी ने बताया है कि मेरा मायका बाथ थाना क्षेत्र के दिग्घी करहरिया गांव है. वर्ष 2019 में खड़गपुर थाना क्षेत्र के मुढ़ेरी गांव निवासी धनेश्वर तांती के पुत्र मिस्टर तांती से मेरा विवाह हुआ था. शादी के कुछ दिनों तक ठीकठाक चला. लेकिन कुछ दिनों बाद पति मिस्टर मांझी मुझे छोड़कर दूसरा राज्य कमाने चला गया. उसने कहा कि मैं तुमको भरण-पोषण के लिए पैसा भेजता रहुंगा. लेकिन वहां जाने के बाद उसने न तो पैसा भेजा और न ही मुझसे कोई संबंध रखा. जब मिस्टर घर वापस आया तो मैं अपना हक मांगने उसके पास गई तो मेरे साथ मारपीट करने लगा और घर से भगा दिया. मेरी सास गीता देवी, ससुर धनेश्वर तांती, गोतनी नीतु देवी तथा भैंसुर पुचो तांती ने भी मारपीट कर मिस्टर तांती का सहयोग किया. पीड़िता पूजा देवी ने इस मामले में खड़गपुर थानाध्यक्ष से कार्रवाई की गुहार लगाई है. इस संबंध में थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि पीड़ित महिला के आवेदन पर उसके पति मिस्टर तांती सहित कुल पांच लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. मामले की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel