23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पति ने की पत्नी की गला दबाकर हत्या, पति व सास फरार

संग्रामपुर थाना क्षेत्र के दीदारगंज पंचायत अंतर्गत गोविंदपुर गांव में रविवार की मध्य रात्रि पति ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी.

संग्रामपुर. संग्रामपुर थाना क्षेत्र के दीदारगंज पंचायत अंतर्गत गोविंदपुर गांव में रविवार की मध्य रात्रि पति ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. पत्नी की हत्या के बाद पति व सास घर से फरार हो गये. इधर सोमवार की सुबह चचेरे देवर ने इसकी सूचना पुलिस और महिला के मायके वालों को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. हालांकि अबतक महिला के परिजनों द्वारा इसे लेकर कोई आवेदन नहीं दिया गया है. पुलिस मामले के हर पहलू पर जांच में जुट गयी है. बताया गया कि संग्रामपुर थाना क्षेत्र के ही दुर्गापुर निवासी 29 वर्षीय मधु कुमारी का विवाह 2019 में गोविंदपुर गांव निवासी राहुल कुमार के साथ हुई थी. मामले को लेकर मृतका मधु कुमारी के भाई प्रिंस कुमार ने बताया कि उसकी बहन को एक तीन वर्ष का पुत्र है. शादी के कुछ महीने बाद राहुल दहेज के लिए उसकी बहन मधु को प्रताड़ित करने लगा. मधु ने इसी वर्ष शिक्षक पात्रता परीक्षा में उत्तीर्ण किया है, जबकि उसका पति राहुल बांका में डीएलएड कर रहा है. मधु घर पर ही बच्चों को ट्यूशन पढ़ाती थी. बांका में राहुल का किसी लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था, घर आने पर उस लड़की से मोबाइल पर घंटों बातचीत करता था, जिसका मधु विरोध करती थी. दो तीन दिन पूर्व इसी बात पर राहुल ने मधु के साथ मारपीट भी की थी, जिसे उसकी बहन ने फोन कर उसे बताया था. जानकारी मिलने पर वह उसके घर आकर समझा-बुझाकर बीमार भांजा यश को लेकर वापस गांव लौट गया. रविवार की रात लगभग 10.30 बजे उसकी बहन ने बेटे की तबीयत के बारे में जानकारी ली थी. वहीं सुबह 6.30 बजे राहुल के चचेरे भाई शुभम ने मोबाइल पर बहन की मौत की सूचना दी. जब वह पहुंचा तो बहन अपने कमरे में फर्श पर मृत पड़ी थी. उसके गले पर निशान भी थे, जिससे पता चलता है कि राहुल ने गला दबाकर मधु की हत्या की और घर से फरार हो गया. वहीं मामले को लेकर राहुल कुमार के चचेरे भाई शुभम ने बताया कि दो-तीन दिन पूर्व भैया भाभी के साथ मारपीट कर रहे थे. सोमवार की सुबह करीब 6.30 बजे घर में जाकर देखा तो मधु भाभी कमरे में बेसुध पड़ी थी. राहुल भी मेरे पीछे कमरे में आया. जब कमरे में जाकर उसने राहुल से कहा कि मधु भाभी मर गयी तो वह घर से बाहर निकल कर चला गया, जिसके बाद इसी सूचना मधु भाभी के परिजनों को दी. वहीं घटना की सूचना पर गोविंदपुर पहुंचे डीएसपी तारापुर सिंधू शेखर सिंह ने कहा कि मामले को लेकर मृतका के परिजनों द्वारा अबतक कोई आवेदन नहीं दिया है. मामला हत्या का लग रहा है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. प्राथमिकी दर्ज होने और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel