27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रभारी सिविल सर्जन डाॅ रामप्रवेश ने संभाला पदभार

स्वास्थ्य कार्यक्रमों के सुचारू संचालन को बतायी प्राथमिकता

प्रतिनिधि, मुंगेर प्रभारी सिविल सर्जन डाॅ रामप्रवेश प्रसाद ने गुरुवार को सिविल सर्जन कार्यालय में पदभार ग्रहण किया. उन्होंने जिले में संचालित स्वास्थ्य कार्यक्रमों के सुचारू संचालन को लेकर अपनी प्राथमिकता बतायी. इस दौरान चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों ने बुके देकर प्रभारी सिविल सर्जन का स्वागत किया. बता दें कि 10 जून को स्वास्थ्य विभाग के अवर सचिव विनोद कुमार पाठक ने अधिसूचना जारी कर सदर अस्पताल उपाधीक्षक डाॅ रामप्रवेश को मुंगेर जिला के सिविल सर्जन का अतिरिक्त प्रभार दिया है. इसमें प्रभारी सिविल सर्जन को वित्तीय शक्तियां भी दी गयी है. इधर गुरुवार को प्रभारी सिविल सर्जन ने पदभार ग्रहण किया. पूर्व प्रभारी सिविल सर्जन डाॅ ध्रुव कुमार ने प्रभार सौंपा. नये प्रभारी सिविल सर्जन ने इस दौरान कहा कि विभाग द्वारा संचालित सभी स्वास्थ्य कार्यक्रमों का जिला में सुचारू रूप से संचालन कराना तथा सभी मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना प्राथमिकता होगी. उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल सहित जिले के अन्य अनुमंडल अस्पताल व स्वास्थ्य केंद्रों पर दलाली प्रथा को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. वहीं विलंब से आने वाले डॉक्टर और कर्मियों पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel