23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार आइडिया फेस्टिवल आयोजन को लेकर उद्योग विभाग ने एमयू को भेजा पत्र

पहले चरण में उद्योग विभाग की ओर से राज्य के सभी जिलों में स्थापित स्टार्ट-अप सेल में 24 से 29 जुलाई तक इसका आयोजन किया जायेगा.

मुंगेर. बिजनेस आईडिया एवं स्टार्ट-अप से कॉलेज के छात्र-छात्राओं को जोड़ने के लिए उद्योग विभाग कीे ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. इस संदर्भ में उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार ने राज्य के सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को बिहार आइडिया फेस्टिवल आयोजन को लेकर पत्र भेजा है. इसमें एनएसएस की महत्यपूर्ण भूमिका होगी. बताया गया कि इसका मुख्य उद्देश्य राज्य में जमीनी स्तर के लगभग 10,000 बिजनेस आईडिया को संकलित करना, स्टार्ट-अप के संस्थापकों की पहचान बनाना, आवश्यक पूंजी प्रवाह सुनिश्चित करना, मार्गदर्शन प्रदान करना है. उन्होंने कहा कि इस फेस्टिवल का आयोजन तीन चरणों में किया जाना है. पहले चरण में उद्योग विभाग की ओर से राज्य के सभी जिलों में स्थापित स्टार्ट-अप सेल में 24 से 29 जुलाई तक इसका आयोजन किया जायेगा. जबकि दूसरे चरण में प्रमंडल स्तर पर 1 से 8 अगस्त तथा तीसरे चरण में राज्य स्तर पर “मेगा इवेंट ” कार्यक्रम अगस्त माह के चौथे सप्ताह में आयोजित किया जाना है. ऐसे में बिहार आइडिया फेस्टिवल के सफलता को लेकर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं की अधिकतम सहभागिता आवश्यक है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel