26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भीम समग्र सेवा अभियान शिविर में महादलितों को मिली योजनाओं की जानकारी

भीम समग्र सेवा अभियान शिविर में महादलितों को मिली योजनाओं की जानकारी

संग्रामपुर.

प्रखंड के बढ़ौनियां पंचायत अंतर्गत मटिहानी मुसहरी में बुधवार को भीम समग्र सेवा अभियान के तहत एक दिवसीय विकास शिविर का आयोजन किया गया. इसमें अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति समुदाय के लोगों को सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी. शिविर का उद्घाटन पंचायत के मुखिया वीर कुंवर ने दीप प्रज्वलित कर एवं फीता काटकर किया.

शिविर में अलग-अलग विभाग द्वारा काउंटरों के माध्यम से लोगों की समस्याएं सुनी गयी और कई मामलों में तत्काल समाधान भी किया. मुखिया ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही है, लेकिन जानकारी के अभाव में कई लाभुक योजना के लाभ से वंचित रह जाते हैं. ऐसे शिविरों के माध्यम से सरकार का उद्देश्य है कि अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा सके. उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, सामाजिक सुरक्षा, आवास, पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाओं से जुड़ी योजनाओं की जानकारी लोगों को दी जा रही है. शिविर में विशेष रूप से मटिहानी मुसहरी के महादलित टोले के लोगों की आधार कार्ड, राशन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र और अन्य आवश्यक दस्तावेजों से संबंधित समस्याओं का ऑन स्पॉट निवारण किया गया. टोला सेवक पंकज कुमार रजक ने बताया कि शिविर के दौरान कई लोगों ने वृद्धावस्था पेंशन, मुख्यमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, तथा उज्ज्वला योजना से संबंधित जानकारी दी गयी. इसके साथ ही आवेदन लिया गया. मौके पर शिविर में पंचायत सचिव शंभू कुमार सिंह, विकास मित्र धर्मेंद्र कुमार मांझी, स्वच्छता पर्यवेक्षक गगन कुमार सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel