यूटीएस ऑन मोबाइल का कैंप लगाकर रेल यात्रियों को दी गयी जानकारी
जमालपुर. जमालपुर रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर पर टिकट के लिए मारामारी और भीड़भाड़ से बचने के लिए रेल यात्रियों को यूटीएस के माध्यम से अपने मोबाइल से टिकट बनाने की सुविधा दी गयी है. शुक्रवार को जमालपुर स्टेशन के पूछताछ काउंटर के बगल में रेल यात्रियों को यूटीएस ऐप के प्रति जागरूक करने के लिए शिविर लगाया गया और यूटीएस से टिकट काटकर भीड़ से बचने की सलाह दी गयी. मौके पर स्टेशन प्रबंधक संजय कुमार एवं सीएमआइ संजीव कुमार गुप्त मुख्य रूप से मौजूद थे. सीएमआइ ने बताया कि अब रेलवे स्टेशन पर टिकट के लिए भीड़भाड़ से बचने के लिए रेलवे ने रेल यात्रियों को यूटीएस की सुविधा प्रदान की है. इसके लिए प्ले स्टोर से कोई भी एंड्रॉयड मोबाइल धारक यूटीएस ऐप को इंस्टॉल कर सकता है. इंस्टॉल करने के बाद वैसे मोबाइलधारक जो अपने एंड्राइड मोबाइल से बैंकिंग करते हैं वह सहजता से अपने गंतव्य के लिए टिकट ले सकते हैं. यह टिकट वैध माना जाता है. इससे यात्रियों को स्टेशन के टिकट काउंटर पर लाइन में लगने की जरूरत नहीं है. बल्कि दो मिनट में कहीं से भी अपना टिकट निकाल सकते हैं. उन्होंने रेल यात्रियों से अपील की कि अधिक से अधिक रेल यात्री इस सुविधा का लाभ उठायें. इस दौरान दर्जनों रेल यात्रियों के एंड्राइड मोबाइल फोन में यूटीएस ऑन मोबाइल सुविधा प्रदान करने के लिए प्ले स्टोर से एप्स को इंस्टॉल कराया गया. मौके पर सफाई निरीक्षक पंकज कुमार उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है