27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रक्षा निर्माण नीति के तहत मुंगेर के बंदूक विनिर्माण क्षेत्र के विकास की पहल तेज

मुंगेर के ऐतिहासिक बंदूक विनिर्माण क्षेत्र के विकास की पहल तेज हो गयी है.

मुंगेर. मुंगेर के ऐतिहासिक बंदूक विनिर्माण क्षेत्र के विकास की पहल तेज हो गयी है. इस क्षेत्र को बिहार के रक्षा निर्माण नीति में शामिल करने को लेकर मुंगेर के विधायक प्रणव कुमार के नेतृत्व में बंदूक विनिर्माताओं का एक प्रतिनिधिमंडल राज्य के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा से मिले. मंत्री ने बंदूक निर्माण क्षेत्र के विकास का आश्वासन दिया और तत्काल बंदूक कारखाना के चारदीवारी सहित वहां अन्य मौलिक सुविधा उपलब्ध कराने की बात कही. विधायक ने बताया कि उन्होंने उद्योग मंत्री से मुंगेर के बंदूक विनिर्माण ईकाइयों को विशेष पैकेज और सब्सिडी प्रदान करने का अनुरोध किया है. इससे यहां के उत्पादों की गुणवत्ता में सुधार हो. साथ ही स्थानीय कारीगरों और युवाओं के लिए प्रशिक्षण व कौशल विकास कार्यक्रम प्रारंभ करने का अनुरोध किया है, ताकि वे आधुनिक तकनीकों और मशीनरी का उपयोग सीख सकें. बंदूक उत्पादों के लिए घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पहुंच बनाने तथा निर्यात को बढ़ावा देने के लिए नीति बनाने का अनुरोध किया है. उन्होंने कहा कि उद्योग मंत्री ने मुंगेर के इस प्राचीन उद्योग को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया तथा रक्षा निर्माण नीति में शामिल करने का भरोसा दिलाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel