26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जननी बाल सुरक्षा योजना के तहत बैकलॉग समाप्त करने का निर्देश, नहीं तो रूकेगा वेतन

जननी बाल सुरक्षा योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 तथा 2025-26 में अबतक जो भी बैकलॉग है, अर्थात जिन लाभुकों को अबतक योजना की राशि नहीं मिल पायी है.

सीएस ने सभी प्रखंडों के चिकित्सा पदाधिकारी, लेखापाल व बीसीएम के साथ की ऑनलाइन समीक्षा बैठक

मुंगेर. जननी बाल सुरक्षा योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 तथा 2025-26 में अबतक जो भी बैकलॉग है, अर्थात जिन लाभुकों को अबतक योजना की राशि नहीं मिल पायी है. वैसे लाभुकों को एक सप्ताह के अंदर योजना राशि का भुगतान उनके बैंक खातों में करें, अन्यथा संबंधित कार्य में लापरवाही बरतने वाले लेखापाल व बीसीएम पर कार्रवाई करते हुए उनके वेतन पर रोक लगायी जायेगी. उक्त निर्देश सीएस डाॅ रामप्रवेश प्रसाद ने शुक्रवार को सभी प्रखंडों के चिकित्सा पदाधिकारी, स्वास्थ्य प्रबंधक, लेखापाल और बीसीएम के साथ ऑनलाइन समीक्षा बैठक के दौरान कही.

सीएस ने कहा कि जननी बाल सुरक्षा योजना का बैकलॉग पूरा करने तक सभी बीसीएम तथा लेखापाल के किसी भी प्रकार के अवकाश पर रोक होगी. योजना के सभी लाभुकों को राशि उनके खाते में भेजना सुनिश्चित करेंगे. उन्होंने कहा कि कई स्थानों से शिकायत मिल रही है कि मरीजों को दवा निर्धारित पैकेट में उसके खाने के तरीकों के सामने चिह्न लगाकर नहीं दिया जा रहा है. ऐसे में सभी चिकित्सा पदाधिकारी सुनिश्चित करेंगे कि मरीजों को दवा पैकेट में दी जाये, जिसपर दवा खाने के तरीकों को चिह्नित किया गया हो. ओपीडी में आने वाले मरीजों को अब निर्धारित पर्ची दी जायेगी. जिसपर चिकित्सक के नाम के साथ उसका टोकन नंबर भी होगा.

तीन प्रखंडों में टेलीमेडिसीन की स्थिति खराब

डीपीएम फैजान आलम अशरफी ने बताया कि टेलीमेडिसीन में टेटियाबंबर में 19 प्रतिशत, जमालपुर में 68 प्रतिशत तथा हवेली खड़गपुर में 60 प्रतिशत ही कार्य हो रहा है. ऐसे में संबंधित प्रखंडों को निर्देशित किया गया कि टेलीमेडिसीन का संचालन सुचारू रूप से किया जाये. इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी.

———————————————–

सभी प्रखंडों में नेत्र जांच के लिये विजन सेंटर आरंभ करने का निर्देश

मुंगेर. सीएस ने जिले के सभी प्रखंडों में नेत्र के मरीजों के लिये विजन सेंटर सुचारू रूप से संचालित करने का निर्देश दिया. इस दौरान डीपीएम ने बताया कि जिले में अबतक सदर अस्पताल, धरहरा, जमालपुर, तारापुर, हवेली खड़गपुर व टेटियाबंबर प्रखंड में विजन सेंटर संचालित किया जा रहा है, जबकि बरियारपुर, असरगंज व संग्रामपुर को भी जल्द से जल्द विजन सेंटर आरंभ करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया कि यहां ओपीडी में आने वाले वैसे, मरीज जिसे चश्मा की जरूरत है. उसकी सूची विभाग को भेजी जायेगी. जहां से ऐसे मरीजों के लिये चश्मा उपलब्ध कराया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel