26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाल सुधार गृह की व्यवस्था में सुधार के दिये निर्देश

बाल सुधार गृह की व्यवस्था में सुधार के दिये निर्देश

मुंगेर. जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने शनिवार को पर्यवेक्षण केंद्र सह बाल सुधार गृह तथा विशिष्ट दत्तक ग्रहण केंद्र का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने वहां संचालित सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया. साथ ही उसमें सुधार करने का निर्देश दिया. इस दौरान उनके साथ सहायक निदेशक बाल सुधार गृह अनिमेष कुमार चंद्र मौजूद थे. डीएम ने निरीक्षण के दौरान विशिष्ट दत्तक ग्रहण केंद्र में रह रहे बच्चों से मिलकर वहां की व्यवस्थाओं की जानकारी ली. उन्होंने नाश्ता एवं दोपहर का खाना निर्धारित समय पर बच्चों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिया. डीएम को बताया गया कि शुक्रवार को भी तीन बच्चों को दत्तक ग्रहण केंद्र को पुलिस द्वारा हस्तगत कराया गया है. डीएम ने बच्चों के मनोरंजन, खेल सामग्री उपलब्ध कराने एवं टीवी का संचालन सुचारू रूप से करने का निर्देश दिया. समय-समय पर वहां आवासित बच्चों के स्वास्थ्य जांच कराने का निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान बाल सुधार गृह में रह रहे विधि विरुद्ध बालकों को मिलने वाली मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया. स्नानागार में उपयोगी एवं आवश्यक वस्तु उपलब्ध कराने का निर्देश डीएम ने दिया. उन्होंने कहा कि विधि विरुद्ध बालकों व किशोर को यहां विशेष निगरानी में रखें तथा उसे समाज की मुख्यधारा से जुड़ने के लिए जागरूक करें. बाल सुधार गृह के बच्चों के लिए चल रहे कक्षा का भी उन्होंने निरीक्षण किया. वहां पढ़ रहे बच्चों बातचीत भी किया. उन्होंने वहां आवासित बच्चों से कहा कि आप सभी यहां अपना भविष्य संवार सकते हैं. परिवार और समाज के प्रति जवाबदेह बनें और समाज की मुख्य धारा से जुड़ें. अपराध कभी भी आपको अच्छा भविष्य नहीं दे सकता, इस लिए इन बुरी आदतों को छोड़कर खुद को समाज और देश के लिए तैयार करें और देश की सेवा में अपना योगदान दें. उन्होंने शिक्षकों को से कहा कि बच्चों को जरूरी और उपयोगी रिडिंग मेटेरियल उपलब्ध कराएं और उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel