26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा प्रारंभ, 5 साल तक के 1.85 लाख बच्चों को दिया जायेगा ओआरएस व जिंक टेबलेट

दस्त व डायरिया से पीड़ित बच्चों को जिंक का टेबलेट खिलाया जायेगा.

मुंगेर दस्त जैसी बीमारी से बचाव के लिए शुक्रवार को सदर अस्पताल में सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा का शुभारंभ किया गया. जिसका उद्घाटन सिविल सर्जन डा. रामप्रवेश प्रसाद, डीपीएम मो. फैजान आलम अशरफी, नेत्र विशेषज्ञ डा. रईस ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया. इस दौरान अस्पताल परिसर से जागरूकता वाहन को भी सिविल सर्जन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. सिविल सर्जन डा. रामप्रवेश प्रसाद ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा दस्त व डायरिया जैसी बीमारियों से बचने तथा लोगों को इसके लिये जागरूक करने को लेकर सघन दस्त नियंत्रण अभियान चलाया जा रहा है. जो 14 सितंबर तक चलेगा. इस दौरान विशेष रूप से जिले के 5 साल तक के बच्चों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा घर-घर जाकर ओरआरएस का घोल उपलब्ध कराया जायेगा. साथ ही दस्त व डायरिया से पीड़ित बच्चों को जिंक का टेबलेट खिलाया जायेगा. इस अभियान के तहत माइकिंग भी किया जा रहा है. जिसके लिये जागरूकता वाहन को रवाना किया गया है. डीपीएम ने बताया कि इस अभियान के दौरान जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थाओं, सदर अस्पताल, अनुमंडलीय अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर आदि पर जिंक-ओआरएस कॉर्नर की स्थापना की जायेगी. साथ ही समुदाय को दस्त एवं दस्त के प्रबंधन के प्रति जागरूक किया जाएगा. समुदाय स्तर पर आशा द्वारा घर-घर जा कर 5 वर्ष तक के बच्चे वाले घरों में ओआरएस एवं जिंक का वितरण किया जाएगा. जिला सामुदायिक उत्प्रेरक निखिल राज ने बताया कि इस अभियान के दौरान जिले में 5 साल तक कुल 1 लाख 85 हजार 566 बच्चों को ओआरएस उपलब्ध कराया जायेगा. जिसके लिये इस अभियान में कुल 1,014 आशा को लगाया जायेगा. जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभियान के तहत 2 लाख 96 हजार 302 पैकेट ओआरएस तथा 29 लाख 91 हजार 679 जिंक टेबलेट सभी प्रखंडों कोे उपलब्ध करा दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel