मुंगेर. बंगाल से पहुंची एसटीएफ की टीम ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत बौचाही से एक एक अंतर राज्यीय हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्कर बौचाही निवासी अबोध पासवान के विरुद्ध 24 जून को बंगाल एसटीएफ थाना में आर्म्स एक्ट की प्राथमिक की दर्ज हुई थी. इसमें वह वांछित अभियुक्त था. गुरुवार को एसटीएफ और मुफस्सिल थाना की पुलिस के साथ बंगाल एसटीएफ टीम ने बोचाही स्थित घर से अभियुक्त अबोध पासवान को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अभियुक्त को बंगाल एसटीएफ अपने साथ ले गई. एसपी सैयद इमरान मसूद ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि बोचाही से एक अंतर राज्यीय हथियार तस्कर को बंगाल और बिहार की विशेष एसटीएफ टीम ने गिरफ्तार किया है जिसे बंगाल एसटीएफ अपने साथ पश्चिम बंगाल ले गयी. अभियुक्त के विरुद्ध पश्चिम बंगाल एसटीएफ थाना में आर्म्स एक्ट के तहत कान्ड संख्या 2/25 दर्ज है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है