धरहरा.
धरहरा दक्षिण पंचायत में बन रहे पंचायत सरकार भवन निर्माण में बड़े पैमाने पर अनियमितता बरती जा रही है. ग्रामीणों एवं पंचायत जनप्रतिनिधियों ने जिलाधिकारी से निर्माण कार्य में बरती जा रही अनियमतता की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने और प्राक्कलन के अनुसार अभियंताओं की देखरेख में निर्माण कार्य पूर्ण कराने की मांग की है. धरहरा दक्षिण पंचायत के सरपंच राकेश रंजन, श्याम मुरारी प्रसाद, संतोष कुमार सिंह, अनिल कुमार, मुकेश कुमार एवं विष्णु कुमार सहित कई ग्रामीणों ने डीएम से शिकायत किया है कि निर्माण कार्य में बड़े पैमाने पर संवेदक द्वारा अनियमितता बरती जा रही है. सरपंच ने कहा कि पंचायत सरकार भवन ग्राम पंचायत के कामकाज और बैठकों के लिए बनाया जा रहा है. जहां रोजाना दर्जनों लाभुक आयेंगे और कर्मचारी कार्यालय में बैठ कर काम काज करेंगे. इसलिए निर्माण की गुणवत्ता से समझौता नहीं होना चाहिए. लेकिन संबंधित विभाग के पदाधिकारी ने संवेदक को लूट-खसोट करने का पूरी छूट दे रखा है. यही कारण है कि संवेदक प्राक्कलन को नजरअंदाज कर घटिया सामग्री का इस्तेमाल भवन निर्माण में कर रहे है. जिससे गुणवत्ता प्रभावित हो रही है. योजना विभाग के कार्यपालक अभियंता ने कहा कि संबंधित योजना का स्थल निरिक्षण किया जाऐगा. प्राक्कलन के अनुसार संवेदक को कार्य करना है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है