22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सड़क निर्माण में अनियमितता से भड़के व्यवसासियों ने रोका काम

मुंगेर शहर के मध्य आजाद चौक पर बुडको की ओर बनायी जा रही पीसीसी सड़क निर्माण कार्य में घटिया सामग्री उपयोग का न सिर्फ स्थानीय व्यवसासियों ने विरोध किया

मुंगेर.

मुंगेर शहर के मध्य आजाद चौक पर बुडको की ओर बनायी जा रही पीसीसी सड़क निर्माण कार्य में घटिया सामग्री उपयोग का न सिर्फ स्थानीय व्यवसासियों ने विरोध किया, बल्कि निर्माण कार्य को रोक दिया. व्यवसासियों के बढ़ते विरोध को देखते हुए निर्माण कार्य में लगे मजदूर काम छोड़ कर चले गये.

बताया जता है कि बुडको की ओर आजाद चौक से लेकर बिहार नेशनल स्टोर मुख्य बाजार तक पीसीसी सड़क का निर्माण किया जा रहा है. संवेदक ने सड़क को तोड़ कर उसका मलवा उसी सड़क पर बिछा दिया और गंगा बालू गिरा कर उसे ढक दिया. जिसके ऊपर से ईंट बिछाने का कार्य किया जा रहा था. लेकिन स्थानीय व्यवसासियों ने यह कहते हुए काम को रोक दिया कि निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है. सड़क पर जो ईंट बिछाया गया है वह घटिया क्वाईलिटी का है. व्यवसासियों ने कहा न तो यहां निर्माण कार्य से संबंधित बोर्ड लगाया गया और न ही कोई कुछ बता रहा है कि सड़क निर्माण का जो प्राक्कलन बना है उसमें कैसी सामग्री का उपयोग किया जाना है. सड़क पर ही टूटे सड़क का मलवा बिछा दिया गया है. ढलाई से पूर्व जिस ईंट का प्रयोग किया जा रहा है वह घटिया स्तर का है. पीसीसी सड़क का निर्माण होने से सड़क ऊंची हो जायेगी और बारिश में पानी दुकान में प्रवेश कर जायेगा. इतना ही नहीं सड़क की चौड़ाई भी कम कर दिया गया. जिससे सड़क के दोनों ओर गड्ढा हो जायेगा. बाजार क्षेत्र होने के कारण लगातार दुर्घटना होगी. नगर निगम प्रशासन को भी इस घटिया कार्य पर संज्ञान लेना चाहिए. इतना ही नहीं सड़क को तोड़ने में पानी का पाइप को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel