संग्रामपुर. प्रखंड क्षेत्र के ददरीजाला पंचायत में आशा कार्यकर्ताओं के चयन में भारी गड़बड़ी की गई है. ग्रामीणों की शिकायत पर बीडीओ अनीश रंजन ने जांच की तो मामला सत्य पाया. बीडीओ ने इस चयन प्रक्रिया को रद्द करने के लिए जिलाधिकारी सह अध्यक्ष, जिला स्वास्थ्य समिति मुंगेर को पत्र लिखा है. जांच प्रतिवेदन के अनुसार ददरीजाला पंचायत के मकनपुर, जाला और महेशपुर गांव में आशा कार्यकर्ताओं के चयन में न तो प्रचार-प्रसार किया गया और न ही चयन की सूचना प्रखंड कार्यालय में चिपकाई गई. मार्गदर्शिका के अनुसार आशा चयन हेतु संबंधित टोले या गांव में आमसभा आयोजित करना अनिवार्य है. परंतु इस नियम का भी पालन नहीं किया गया.महेशपुर गांव की एक विधवा आवेदिका ने शिकायत करते हुए कहा कि चयन बैठक में उनके आवेदन की रिसीविंग नहीं दी गई और उनके आवेदन पर कोई विचार नहीं किया गया. जबकि मार्गदर्शिका में स्पष्ट है कि समान योग्यता की स्थिति में विधवा महिला को प्राथमिकता दी जानी चाहिए. बीडीओ ने जांच के दौरान यह पाया कि ग्राम पंचायत द्वारा आयोजित आमसभा की बैठक पंजी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, संग्रामपुर के प्रबंधक द्वारा उपलब्ध नहीं कराया गया जो चयन प्रक्रिया में त्रुटि को दर्शाता है. बीडीओ ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर ददरीजाला पंचायत के तीनों गांवों में आयोजित आमसभा को रद्द कर नए सिरे से नियमानुसार आशा कार्यकर्ताओं का चयन कराने की सिफारिश की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है