हवेली खड़गपुर.
नगर के मारवाड़ी टोला स्थित ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की प्रमुख आध्यात्मिक पूज्य जगदम्बा सरस्वती माता की 60वीं पुण्यतिथि मंगलवार को श्रद्धाभक्ति भाव के साथ मनायी गयी. केंद्र की संचालिका ब्रह्माकुमारी स्नेहा दीदी के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम में बीडीओ प्रियंका कुमारी सहित बड़ी संख्या में नगर व ग्रामीण क्षेत्र के श्रद्धालु शामिल हुए और जगदम्बा माता को नमन किया. स्नेहा दीदी ने कहा कि उन्होंने ईश्वरीय ज्ञान और योग के माध्यम से हजारों लोगों के जीवन में परिवर्तन लाया. उनका जीवन नारी शक्ति और दिव्यता का प्रतीक रहा है. उन्होंने कहा कि जगदम्बा माता ने ब्रह्मा बाबा के साथ मिलकर ब्रह्माकुमारी संस्थान की नींव को मजबूत किया. उन्होंने अल्पायु में ही गहन तपस्या के माध्यम से आत्म सशक्तिकरण का मार्ग दिखाया. बीके लाडली ने कहा कि स्नेह की प्रतीक जगदंबा सरस्वती (मम्मा) का जन्म 1919 में अमृतसर में हुआ था और 1965 को अनंतधाम की ओर प्रस्थान किया. वह सर्वगुणों की खान एवं मानवीय मूल्यों की विशेषताओं से संपन्न थी. राकेश चंद्र सिन्हा ने कहा कि माता जगदम्बा ने कभी भी किसी को भी मौखिक शिक्षा नहीं दी. बल्कि अपने प्रायोगिक जीवन से प्रेरणा दी. वह पवित्रता और दिव्यता की तेजस्वी भव्य मूर्ति थी. इससे पूर्व स्मृति दिवस पर जगदंबा सरस्वती के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया गया. इसके उपरांत लोगों के बीच प्रसाद और चरणामृत का वितरण किया गया. मौके पर सीडीपीओ कुमारी पुष्पा, पीएचईडी जेई पायल कुमारी, राजीव रंजन सोनू, प्रभाकर सिंह, राजीव नागर, सुनील कुमार, पीयूष कुमार, अंकिता कुमारी, प्रीति केशरी, प्रकृति प्रांजल, अनन्या पाल सहित अन्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है