प्रिंसिपल चीफ मैकेनिकल इंजीनियर ने रेल इंजन कारखाना का किया निरीक्षण जमालपुर पूर्व रेलवे कोलकाता के प्रिंसिपल चीफ मैकेनिकल इंजीनियर (पीसीएमई) परमानंद शर्मा शुक्रवार को जमालपुर पहुंचे. जहां उन्होंने रेल इंजन कारखाना जमालपुर का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि रेल इंजन कारखाना जमालपुर बैगन मरम्मत मामले में लगातार प्रगति पथ पर अग्रसर है. उन्होंने बैगन शॉप का निरीक्षण करते हुए वहां चल रहे कार्यकलापों को देखा और गुणवत्तापूर्ण कार्य को लेकर कई प्रकार के निर्देश दिए. वर्तमान में यहां 650 वैगन का मरम्मत हो रहा है. जिसकी संख्या बढ़कर 800 से 1000 कैसे किया जाए. इस चुनौती पर काम करना है, क्योंकि आने वाले दिनों में ऐसी चुनौती सामने आ सकती है. उन्होंने कहा कि बैगन मरम्मत की संख्या बढ़ने पर कारखाना में इन्फ्रास्ट्रक्चर को भी बढ़ाया जाएगा और शॉप भी बढ़ेंगे. इसके अलावा कारखाना में पहली बार टैंक वैगन को सफलतापूर्वक बनाकर यहां के कारीगरों ने किसी भी चुनौती पूर्ण कार्य को पूरा करने की क्षमता का प्रदर्शन किया है. उन्होंने कहा कि परिवर्तन के इस दौर में नए-नए कार्य की चुनौती मिलेगी. जिसे पूरा करना होगा. बाद में उन्होंने डीजल शॉप और व्हील शॉप का भी निरीक्षण किया. साथ ही मुख्य कारखाना प्रबंधक सभागार में वरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. मौके पर मुख्य कारखाना प्रबंधक विनय प्रसाद वर्णवाल, उप मुख्य यांत्रिक अभियंता सौरभ कुमार, प्रीतम कुमार, अभिनव कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है