विधायक ने किया जनसंवाद
जमालपुर : नगर परिषद, जमालपुर के वार्ड संख्या एक दौलतपुर में रविवार को स्थानीय विधायक डॉ अजय कुमार सिंह द्वारा जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. संवाद में वार्डवासियों ने क्षेत्र की जनसमस्याओं से जुड़ी एवं अन्य विभागा से संबंधित समस्याओं से विधायक को अवगत कराया. वहीं विधायक ने समस्या से संबंधित विभाग के अधिकारियों को फोन कर शीघ्र समस्या के समाधान का निर्देश दिया. वहीं कांग्रेस कमेटी के नगर अध्यक्ष साइ शंकर ने कहा कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के बाद महागठबंधन की सरकार बनने पर महिलाओं से संबंधित कई योजनाएं चालू की जाएगी. जिसमें माई-बहिन मान योजना के अंतर्गत महिलाओं को ढाई हजार रुपये, 200 यूनिट फ्री बिजली, गैस सिलेंडर तथा पेंशन की राशि 400 रुपये से बढ़ाकर 1200 रुपये दी जायेगी. मौके पर भूपेंद्र नाथ सिंह, आरके मंडल, सुभाष वर्मा, चंदन तांती, कमलेश्वरी मंडल, विक्की, सत्यम, अमित, आदित्य, कुंदन तांती मौजूद थे.———————————————————-
बकरीद को लेकर हुई शांति समिति की बैठक
जमालपुर : बकरीद त्योहार को आपसी सौहार्द एवं शांतिपूर्ण माहौल में मनाये जाने को लेकर रविवार को आदर्श थाना जमालपुर में थानाध्यक्ष राजेश कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. उन्होंने कहा कि बकरीद पर्व को शांतिपूर्ण और प्रेम के माहौल में मनाया जाना चाहिए. जमालपुर के लोग बुद्धिजीवी हैं और दोनों समुदाय त्योहार के समय आपसी भाइचारा का संदेश देते हुए त्योहार को मनाते हैं. उन्होंने कहा कि यदि त्योहार के दौरान कहीं भी अप्रिय घटना घटती है तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें. उन्होंने बताया कि बकरीद की नमाज को लेकर विभिन्न चौक-चौराहों पर सुरक्षा बलों की तैनाती की जाएगी. बैठक में पार्षद मुकेश शर्मा, जुम्मन आलम, राज गुप्ता, रिजवान, मुकीम, भावेश चौधरी, पूर्व पार्षद शैलेंद्र कुमार, गोपाल कृष्ण कुमार, उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है