22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में समस्तीपुर से होगा जमालपुर का मुकाबला

बिहार राज्य फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल फेज में अपना पहला लीग मैच खेलने के लिए जमालपुर रेल की टीम शुक्रवार को बेगूसराय के लिए रवाना हुई.

19 सदस्यीय जमालपुर रेल की टीम फुटबॉल टूर्नामेंट के लिए बेगूसराय हुई रवाना

जमालपुर. 72वीं एसएम मोइनुल हक मेमोरियल फुटबॉल कप बिहार राज्य फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल फेज में अपना पहला लीग मैच खेलने के लिए जमालपुर रेल की टीम शुक्रवार को बेगूसराय के लिए रवाना हुई. जमालपुर टीम का मुकाबला शनिवार 21 जून को समस्तीपुर की टीम के साथ होगा. इस टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए जमालपुर टीम से लगभग 25 खिलाड़ियों ने जेएस मैदान में प्रशिक्षक शिवब्रत गौतम के नेतृत्व में कड़ा अभ्यास किया है.

जमालपुर से रवाना होने वाली टीम में साहिल आनंद, संजय सोरेन, ओम प्रकाश आंबेडकर, संजय कुमार हेंब्रम, सज्जन कुमार, सागर कुमार, राजकुमार सोरेन, अनिकेत कुमार, सनोज मुर्मू, घनश्याम कुमार सिंह, अक्षय कुमार, शाहिद राज, गोविंद कुमार सिंह, ऋतिक राज, पियूष चंद्रा, सुनील मरांडी, अमित कुमार, पुष्पेंद्र आनंद और कृष्णा सोरेन शामिल है. खिलाड़ियों के बेगूसराय रवाना होने पर जमालपुर रेल के स्पोर्ट्स ऑफिसर सरोज कुमार, असिस्टेंट स्पोर्ट्स ऑफिसर संतोष कुमार, महासचिव प्रहलाद रावत, सहित खेल प्रेमी रामरतन सिंह मुंडा, राजेश कुमार, प्रवीण शंकर सिंह, संजय कुमार सिंह, संदीप कुमार गुप्ता, अवधेश कुमार ने टूर्नामेंट में विजयी होने की कामना की है. बताया गया कि जमालपुर रेल टीम के कोच शिवब्रत गौतम और मैनेजर मो. सलाम हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel