कल्याणपुर रोड-बरियारपुर स्टेशनों के बीच चोरों ने दिया घटना को अंजाम
जमालपुर. भागलपुर-जमालपुर रेल खंड पर शनिवार को हावड़ा-गया एक्सप्रेस से बरियारपुर आ रही है एक महिला के बैग से लगभग पांच लाख के आभूषण की चोरी कर ली गयी, जिसकी लिखित शिकायत पीड़िता रेल थाना में की है. पश्चिम बंगाल के केलावरी थाना क्षेत्र के काकीनाडा मोहल्ला निवासी पंकज मंडल की पत्नी चंदा मंडल ने अपने आवेदन में कहा है कि हावड़ा-गया ट्रेन से वह बरियारपुर आ रही थी. सुबह करीब पांच बजे उसके सीट के निकट कुछ लड़के बैठे हुए थे. ट्रेन जब कल्याणपुर रोड पहुंची, तो उसकी नजर अपने ट्रॉली बैग पर पड़ी. बैग खुला हुआ था. बैग के अंदर रखे 3 ग्राम का चांदी एवं 5 ग्राम का सोना का जेबरात सहित अन्य सामान गायब था. वहां बैठे हुए लड़के भी गायब थे. ट्रेन पर उसने काफी खोज खबर की परंतु न तो लड़का मिला और न ही कुछ पता चला. महिला ने बताया कि वह बरियारपुर में उतरने वाली थी. परंतु थाना में शिकायत करने जमालपुर आना पड़ा. इस संबंध में रेल थानाध्यक्ष स्वराज कुमार ने कहा कि महिला की शिकायत पर जांच की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है