23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ज्वेलरी दुकान में लगभग 6 लाख के आभूषण की चोरी

पुलिस अधीक्षक को फोन करने पर एक घंटे बाद पुलिस दुकान पर पहुंची.

तारापुर मंगलवार की देर रात बारिश के बीच बेखौफ चोरों ने तारापुर थाना क्षेत्र के रणगांव चौक स्थित कल्याणी ज्वेलर्स में चोरी कर ली. जहां से चोरों ने लगभग 6 लाख रूपये के आभूषण चुरा लिये. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा दुकान की जांच की गयी. पीड़ित ज्वेलरी दुकानदार छोटू कुमार ने बताया कि मंगलवार की रात वह दुकान बंद कर घर चला गया. बुधवार की सुबह जब उसके दुकान के कर्मी ने आकर दुकान खोला तो देखा की दुकान के दीवार में सेंघ लगाकर चोरों ने दुकान में चोरी कर ली है. दुकानदार ने बताया कि चोरों ने उसके दुकान में रखे लगभग 5 से 6 लाख रूपये के जेवर चुरा लिये. इस दौरान चोरों ने उसके दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे का डीभीआर बॉक्स भी चुरा लिया. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. दुकानदार ने बताया कि चोरी को लेकर पहले थाना फोन किया गया तो एक अधिकारी ने कहा कि वह बाहर है और फोन काट दिया. जब दूसरे अधिकारी को फोन लगाया तो उन्होंने भी कहा कि वह बाहर है. जिसके बाद पुलिस अधीक्षक को फोन करने पर एक घंटे बाद पुलिस दुकान पर पहुंची. इधर मामले को लेकर तारापुर थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि पीड़ित दुकानदार द्वारा आवेदन दिया गया है. पुलिस दुकान पर भी पहुंचकर जांच की है. पीड़ित के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel