हवेली खड़गपुर. खड़गपुर थाना क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद हैं. शुक्रवार को समाचार संकलन करने प्रखंड कार्यालय गये एक पत्रकार की बाइक की चोरी कर ली गयी. बाइक चोरी की वारदात प्रखंड कार्यालय में लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी है और पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. जानकारी के अनुसार एक दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार रामप्रवेश सिंह अपनी बाइक से प्रखंड कार्यालय एक बैठक का समाचार संकलन करने गये थे. उसने अपनी बाइक को प्रखंड कार्यालय परिसर के पश्चिम हिस्से में लगाकर कार्यालय चला गया. इसी दौरान चोरों ने मौके का फायदा उठाते हुए बाइक की चोरी कर ली. पत्रकार जब कार्यालय से बाहर आया तो देखा बाइक गायब है. आसपास उन्होंने काफी खोजबीन की, लेकिन बाइक का कहीं कोई पता नहीं चला. इसके बाद प्रखंड कार्यालय में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया तो एक युवक उनकी बाइक ले जाते दिख रहा है. तब रामप्रवेश ने इसकी सूचना खड़गपुर पुलिस को दी और पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की शिनाख्त करने में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है