मुंगेर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में शुक्रवार को व्यवहार न्यायालय स्थित एडीआर भवन में नकली दवाओं के दुरुपयोग एवं तस्करी के विरुद्ध शपथ समारोह का आयोजन किया गया. अध्यक्षता जिला एवं सत्र न्यायाधीश आलोक गुप्ता ने की. उन्होंने वहां मौजूद न्यायाधीशों के साथ नकली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्कारी के खिलाफ शपथ लिया. शपथ में न्यायाधीशों ने कहा कि नशीली दावाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय दिवस के अवसर पर मैं यह शपथ लेता हूं कि मैं कभी भी नशीली दवाओं के दुरुपयोग या अन्य किसी भी प्रकार के नशीली उत्पादों का सेवन नहीं करूंगा एवं अपने परिजनों या परिचितों को भी नशीली दवाओं के दुरुपयोग व अन्य नशीली उत्पादों का सेवन नहीं करने के लिए प्रेरित करूंगा. मैं अपने कार्यालय परिसर को नशा मुक्ति रखूंगा और अपने सहयोगियों को भी इसके लिए प्रेरित करूंगा. कार्यक्रम का संचालन जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव दिनेश कुमार की. मौके पर एडीजे प्रथम अमित रंजन उपाध्याय, द्वितीय प्रवाल दत्ता, चतुर्थ कुमारी मनीषा, विशेष न्यायाधीश उत्पाद द्वितीय नितेश कुमार, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी आदिती गुप्ता, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम कुमार पंकज, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी द्वितीय आकांक्षा सहित न्यायिक पदाधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है