असरगंज.असरगंज-शाहकुंड मुख्य मार्ग में बाथ थाना क्षेत्र के नवटोलिया बदुआ पुल के समीप बुधवार की देर शाम ट्रक ने जुगाड़ गाड़ी को ठोकर मार दी. इसमें जुगा़ड़ गाड़ी के चालक की मौत हो गयी. दुर्घटना की सूचना पर बाथ थाना का डायल 112 गश्ती वाहन पहुंचा, जिसने जुगाड़ वाहन चालक बांका जिले अंतर्गत अमरपुर थाना क्षेत्र के पवई गांव के स्व अनिल मंडल के 28 वर्षीय पुत्र रब्बू मंडल को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र असरगंज लाया. यहां चिकित्सक ने उसे जांच कर मृत घोषित कर दिया गया. इधर सूचना पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया. जबकि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भिजवा दिया.
ऑटो व बाइक की टक्कर में दो घायल, रेफर
तारापुर. तारापुर थाना क्षेत्र के लखनपुर लाइन होटल के समीप सुल्तानगंज-देवघर मुख्य पथ में ऑटो व बाइक के बीच बुधवार की शाम आमने-सामने की टक्कर हो गयी. इसमें बाइक सवार दो युवक घायल हो गये, जिसे इलाज के लिये अनुमंडल अस्पताल लाया गया. जहां से दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. बताया गया कि लखनपुर निवासी मो मोईन का पुत्र मो शाहनवाज और मो मनोवर का पुत्र मो अब्दुल बुधवार की शाम शांतिनगर खेल मैदान से क्रिकेट खेलकर बाइक से अपने घर लखनपुर जा रहा था. इसी बीच सुल्तानगंज से तारापुर तेज रफ्तार से आ रही एक ऑटो ने बाइक में सामने से टक्कर मार दी. इसमें दोनों युवक घायल हो गये. दुर्घटना में शहनवाज को दांये हाथ और पैर चोट आयी. जबकि मो अब्दुल को सिर और सीने में गंभीर चोट आयी, जिसे स्थानीय लोगों ने अनुमंडल अस्पताल तारापुर पहुंचाया. प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. जबकि दुर्घटना के बाद ऑटो चालक मौके से वाहन लेकर फरार हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है