जमालपुर. शीतला अष्टमी पर शनिवार को ईस्ट कॉलोनी क्षेत्र के प्राचीन शीतला मंदिर से भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा में सैकड़ों महिला-पुरुष श्रद्धालुओं ने सर पर मंगल कलश लेकर नगर भ्रमण किया. मान्यता है कि आरोग्य की कामना को लेकर श्रद्धालुओं की यहां भारी भीड़ उमड़ती है. मंदिर के पुरोहित अभिजीत कुमार मिश्रा ने बताया कि शीतला माता की इस प्राचीन मंदिर की स्थापना 1802 ईस्वी में हुई थी. माना जाता है कि आरोग्य की कामना लेकर जो श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं माता की कृपा उन पर बरसती है और उनकी मनोकामनाएं पूर्ण होती है. यह भी कहा जाता है कि बुखार और चेचक जैसे असाध्य रोग के पीड़ित को यदि यहां की नीर का सेवन कराया जाता है तो उन्हें अप्रत्याशित लाभ होता है. उन्होंने बताया कि शीतला अष्टमी के मौके पर प्रत्येक वर्ष यहां भव्य कलश शोभायात्रा का आयोजन होता है. इससे पूर्व कलश शोभायात्रा मंदिर परिसर से निकली जो सिमेट्री रोड होते हुए ईस्ट कॉलोनी थाना मोड, नयागांव, टेढ़ी गली मोड़ मुंगरौड़ा चौक, 212 नंबर रेलवे पुल, मंगरौरा दुर्गा स्थान होते हुए वापस मंदिर परिसर में आकर संपन्न हुआ. मौके पर मंदिर के महंत अशोक कुमार चौरसिया, राजीव यादव, आनंदी यादव, मुकेश पासवान, सोनू मंडल, राजकुमार यादव सहित भक्तगण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है