24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अनावश्यक ट्रेन को स्टेशन पर रोके रखने को लेकर कांवरियों ने जमालपुर स्टेशन पर किया हंगामा

रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है तो उसे ट्रेन को समय पर चलने की जिम्मेदारी भी रेलवे की बनती है.

जमालपुर रेलवे ने श्रावणी मेला को देखते हुए मेला स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा तो की है, परंतु इन ट्रेनों को समय पर चला पाने में लगातार विफल साबित हो रही है. जिसको लेकर शुक्रवार को रांची से भागलपुर जाने वाली 08646 डाउन श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन से यात्रा कर रहे सैकड़ो कांवरियों ने जमालपुर स्टेशन पर ट्रेन को एक घंटा रोकने के विरोध में जोरदार हंगामा किया. कांवरियों में शामिल सुशील कुमार, राकेश कुमार, चंद्रमौली प्रसाद, शेखर प्रसाद और महेंद्र शुक्ला ने कहा कि यह ट्रेन राइट टाइम चल रही थी, परंतु इस ट्रेन को किऊल रेलवे स्टेशन पर बिना वजह 2 घंटे तक रोक कर रखा गया. जबकि इस रेल खंड पर दोहरी रेल लाइन है, लेकिन इसके बावजूद ट्रेनों को बीच में रोक देने का कोई औचित्य नहीं है. जमालपुर में भी यह ट्रेन 11:31 बजे आई, लेकिन यहां भी 12:25 बजे तक अनावश्यक के रूप से इस ट्रेन को यहां रोक दिया गया है. उन्होंने कहा कि उन लोगों को सुल्तानगंज से देवघर जाना है और फिर वापसी के लिए उन लोगों ने टिकट ले रखी है, यदि यह ट्रेन लेट चलकर सुल्तानगंज पहुंचेगी तो उन्हें देवघर पहुंचने में उन्हें देरी होगी. जिससे वापसी में भी ट्रेन छूटने की संभावना बन गयी है. उन्होंने कहा कि यदि रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है तो उसे ट्रेन को समय पर चलने की जिम्मेदारी भी रेलवे की बनती है. इस दौरान उन लोगों ने जमकर नारेबाजी भी की. जिसकी सूचना मिलने पर इस ट्रेन को 12:26 बजे भागलपुर के लिए रवाना कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel