23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धर्मशाला की बिजली गुल होने से कांवरिया परेशान

धर्मशाला की बिजली गुल होने से कांवरिया परेशान

प्रतिनिधि, संग्रामपुर संग्रामपुर प्रखंड क्षेत्र के कांवरिया पथ पर स्थित दो प्रमुख धर्मशालाएं मनिया और कुमरसार में पिछले दो महीने से बिजली नहीं है. जिसके कारण इस मार्ग से पैदल चलने वाले कांवरियों को इस भीषण गर्मी में काफी परेशानी हाे रही है. इस ओर स्थानीय प्रशासन भी ध्यान नहीं दे रही है. अगर यही हाल रहा तो श्रावणी मेला में कांवरियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. सुल्तानगंज से जल लेकर बाबा बैद्यनाथ धाम की 105 किमी की पदयात्रा पर निकले बड़ी संख्या में श्रद्धालु 30 किलोमीटर की दूरी तय कर मनिया और 37 किलोमीटर की दूरी तय कर कुमरसार धर्मशाला में दिन एवं रात में विश्राम करते हैं. रविवार को सीतामढ़ी से आए राधे कृष्णा यादव, सुखदेव यादव, बुटेरी यादव सहित अन्य कांवरियों की टोली मनिया धर्मशाला पहुंची. वहां बिजली न पाकर सभी हैरान और दुखी नजर आये. कांवरियों का कहना था कि जब सरकार हर घर बिजली पहुंचा रही है, तो इन सरकारी धर्मशालाओं की उपेक्षा उचित नही है. स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार भवन निर्माण विभाग के आग्रह पर विद्युत विभाग ने दोनों धर्मशालाओं की बिजली दो महीने पूर्व काट दी. इसकी पुष्टि तारापुर विद्युत विभाग के सहायक अभियंता ने की है, उन्होंने बताया कि भवन निर्माण विभाग, मुंगेर के कार्यपालक अभियंता के अनुरोध पर कनेक्शन काटा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel