21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तीन माह की मासूम को कर्नाटक के दंपति ने लिया गोद

जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा संचालित विशिष्ट दत्तकग्रहण संस्थान मुंगेर ने शुक्रवार को एक नि:संतान दंपति के जिंदगी में खुशी ला दी.

मुंगेर. जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा संचालित विशिष्ट दत्तकग्रहण संस्थान मुंगेर ने शुक्रवार को एक नि:संतान दंपति के जिंदगी में खुशी ला दी. कर्नाटक के बैंगलुरू के दंपति ने यहां आवासित तीन माह की मासूम को कानून तौर पर गोद लिया और उसकी अच्छी परवरिश का भरोसा दिलाते हुए बच्ची को अपने साथ लेकर चले गये.

बताया जाता है कि बैंगलुरू के एक दंपति को विशिष्ट दत्तकग्रहण से जुड़े बिहार के एक वेबसाइट पर पता चला कि मुंगेर जिले में स्थित विशिष्ट दत्तकग्रहण संस्थान में एक तीन माह की बच्ची पल रही है. उन्होंने बिहार सरकार की उस वेबसाइट पर बच्ची को गोद लेने के लिए आवेदन किया. जिसके बाद उन्होंने सरकारी प्रक्रिया पूरी कर शुक्रवार को विशिष्ट दत्तकग्रहण संस्थान बच्ची को गोद लेने के लिए पहुंचे. जहां पर नियमानुसार कागजी प्रक्रिया पूरी कर बच्ची को कर्नाटक के दंपति को सौंप दिया गया. जिला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक ने संबंधित दत्तक माता-पिता को बच्चे के समुचित देखभाल एवं अच्छी परवरिश करने तथा बच्चे को उनके बेहतर भविष्य की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि बच्चा हमेशा कानूनी प्रक्रिया से ही गोद लें.

दिसंबर 2024 को खड़गपुर में मिली थी बच्ची

बताया जाता है कि हवेली खड़गपुर में दिसंबर 2024 में एक निर्दीय मां ने अपने ही कलेजे के टुकड़े को यानी अपनी नवजात बच्ची को अस्पताल के नाले में छोड़ दिया था. जब बच्ची नाले में पड़ी रो रही थी तो इस दौरान अस्पताल की नर्सों का ध्यान गया और बच्ची को उठा कर अस्पताल लाया. जिसके बाद अस्पताल प्रशासन ने बच्ची को जिला बाल संरक्षण इकाई मुंगेर को सौंप दिया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel