25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर कटिहार संकुल टीम का हाेगा चयन

नगर के रमनकाबाद स्थित पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय में बुधवार को दो दिवसीय संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

जेएनवी में संकुल स्तरीय हैंडबॉल व रोप स्किपिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ

हवेली खड़गपुर. नगर के रमनकाबाद स्थित पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय में बुधवार को दो दिवसीय संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन प्राचार्य अरुण कुमार, वरीय शिक्षक संजय कुमार, केसी कुमार, पीके सुंदरम, वीएस ग्रेवाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इस प्रतियोगिता के माध्यम से अंडर-14, 17 और 19 आयु वर्ग के बालक-बालिकाओं का चयन किया जायेगा. जेएनवी पटना संभाग के कटिहार संकुल के विभिन्न विद्यालयों से अंडर-14, 17 और 19 आयु वर्ग के बालक-बालिकाओं के चयन के लिए आयोजित प्रतियोगिता में भागलपुर, जमुई, कटिहार, मधेपुरा, समस्तीपुर, सीतामढ़ी, सुपौल और मेजबान मुंगेर जिले के नवोदय विद्यालयों के कुल 112 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. चयन प्रतियोगिता में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर संभागीय खेलों में हैंडबॉल और रोप स्किपिंग स्पर्धाओं में भाग लेने वाली कटिहार संकुल की टीम का चयन किया जाएगा. प्राचार्य अरुण कुमार ने खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की नसीहत दी और अनुशासन व समय का पालन करने पर बल दिया. प्रतियोगिता को सफल बनाने में कार्यालय अधीक्षक सुशील कुमार के नेतृत्व में सुबोध कुमार और अन्य कर्मियों ने सहयोग किया. मौके पर राजीव रंजन, एसके नीरज, बलराम साहू, वर्षा आनंद, सबा कौसर, सीमा सैनी, नेहा कुमारी, सुजीत चौबे, पंकज कुमार, नकुल कुमार सिंह, आदित्य अनमोल, मुंतजिर आलम, राखी कुमारी, विजय कुमार, दिग्विजय कुमार और डीएवी के शारीरिक शिक्षा शिक्षक निर्मल कुमार परमार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel