26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मोंगिया स्टील की ओर से खड़गपुर थाना को मिला 15 ट्रैफिक बेरिकेडिंग

सड़क सुरक्षा में सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए मोंगिया स्टील कंपनी ने बुधवार को हवेली खड़गपुर थाना को 15 ट्रैफिक बेरिकेडिंग प्रदान किया.

हवेली खड़गपुर. सड़क सुरक्षा में सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए मोंगिया स्टील कंपनी ने बुधवार को हवेली खड़गपुर थाना को 15 ट्रैफिक बेरिकेडिंग प्रदान किया. ट्रैफिक बेरिकेडिंग क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने में काफी मददगार होगी. खड़गपुर थाना परिसर में आयोजित एक सादे समारोह में कंपनी के प्रतिनिधियों ने खड़गपुर थाना को ट्रैफिक बेरिकेडिंग सुपुर्द किया. कंपनी के मार्केटिंग ऑफिसर शशि कुमार ने बताया कि मोंगिया स्टील समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को गंभीरता से लेती है और भविष्य में भी इस तरह के सामाजिक कार्यों में भागीदारी निभाती रहेगी. मौके पर थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा, एसआई मनोज कुमार सिंह, व्यवसायी राजकिशोर केशरी सहित पुलिसकर्मी मौजूद थे.

—————-

शराब पीकर हंगामा कर रहा शराबी गिरफ्तार

असरगंज. थाना क्षेत्र के मकवा गांव में शराब के नशे में हंगामा कर रहे एक 50 वर्षीय व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया. इस संबंध में डायल 112 के एसआइ राजेश पासवान ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर मकवा गांव से 50 वर्षीय संजय साह को शराब के नशे में हंगामा करते हुए गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार शराबी को मेडिकल जांच के लिए पीएचसी लाया गया. जहां शराब सेवन की पुष्टि हुई. जिसके बाद शराबी संजय साह को पुलिस अभिरक्षा में जुर्माना के लिए न्यायालय भेज दिया गया.

—————

दुकानदार से मारपीट कर सर फोड़ा

तारापुर. थाना क्षेत्र के गाजीपुर निवासी मो महफूज आलम ने गांव के ही तीन ग्रामीणों पर दुकान में घुसकर मारपीट करने व लूटपाट का आरोप लगाते हुए थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. थाना में दिये आवेदन में उन्होंने कहा है कि मंगलवार की रात गाजीपुर के मो. सरबर का पुत्र अरमान, मोनू, इलियास उर्फ पोठिया का पुत्र औरंगजेब गाजीपुर इब्राहिमपुर स्थित मेरे मिठाई दुकान पर आया और दुकान चला रहे मेरे पुत्र आकिब कमाल की बेरहमी से पिटाई कर उसका सर फोड़ दिया. दुकान में रखे पांच हजार रुपये एवं एक आइफोन भी ले लिया. उन्होंने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है. इधर थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel