22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वियतनाम में खड़गपुर के लाल यश ने अपनी प्रतिभा का लहराया परचम

यश चौधरी ने भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए नृत्य विधा में अपनी नृत्य कला का प्रदर्शन कर बिहार के खड़गपुर को अंतर्राष्ट्रीय क्षितिज पर प्रतिष्ठित किया है.

बेस्ट लैटिन डांस फेस्टिवल में नृत्य कला के प्रदर्शन से मोह लिया सबका मन

हवेली खड़गपुर. वियतनाम में आयोजित बेस्ट लैटिन डांस फेस्टिवल में खड़गपुर के लाल यश चौधरी ने भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए नृत्य विधा में अपनी नृत्य कला का प्रदर्शन कर बिहार के खड़गपुर को अंतर्राष्ट्रीय क्षितिज पर प्रतिष्ठित किया है. यश अपनी नृत्य कौशल से भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है. यश वियतनाम में बेस्ट लैटिन डांस फेस्टिवल एशिया प्रोग्राम में अपने नृत्य की उत्कृष्ट प्रस्तुति से अन्य देशों के प्रतिभागियों के साथ दर्शकों का भी ध्यान अपनी ओर खींचा है. उसका अगला शो मुंबई में टीवी रियलिटी शो की है, जिसकी तैयारी में वे जुटे हैं. हवेली खड़गपुर का लाल यश चौधरी ओडिशा के विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों और टीवी रियलिटी शो में भी अपने डांस से खास पहचान बना चुके हैं. पिछले वर्ष 2024 में बेंगलुरु में आयोजित इंटरनेशनल डांस कंपीटिशन में यश ने पहला स्थान प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का परचम लहराया था. यश नगर के पुरानी चौक उत्तर बाजार निवासी स्व. जितेंद्र प्रसाद चौधरी का पौत्र एवं विभाष चौधरी का पुत्र यश चौधरी है. जो वर्तमान अपने माता-पिता के साथ ओडिशा में रहता है. यश की इस उपलब्धि से उनके हवेली खड़गपुर स्थित पैतृक घर में परिवार के सदस्य काफी खुश हैं. यश के चाचा सुभाष चौधरी उर्फ शिबू दा ऋतुराज म्यूजिकल ग्रुप के संचालक के साथ नामचीन उद्घोषक भी हैं. उन्होंने बताया कि यश की उपलब्धि पर खड़गपुरवासी काफी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel