26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

किऊल-जमालपुर डेमू ट्रेन का श्रावणी मेला के दौरान सुल्तानगंज तक होगा परिचालन

पूर्व रेलवे मालदा डिवीजन ने 73426 डाउन किऊल-जमालपुर डेमू ट्रेन का परिचालन सुल्तानगंज तक करने का निर्णय लिया है. यह ट्रेन अब श्रावणी मेला के दौरान किऊल से सुल्तानगंज तक चलेगी.

जमालपुर. पूर्व रेलवे मालदा डिवीजन ने 73426 डाउन किऊल-जमालपुर डेमू ट्रेन का परिचालन सुल्तानगंज तक करने का निर्णय लिया है. यह ट्रेन अब श्रावणी मेला के दौरान किऊल से सुल्तानगंज तक चलेगी. मालदा रेल मंडल के असिस्टेंट ऑपरेटिंग मैनेजर कोचिंग सुशील कुमार सोरेन ने इस आशय का नोटिफिकेशन जारी किया है. इसमें कहा गया है कि 13 जुलाई से 9 अगस्त तक इस ट्रेन का परिचालन सुल्तानगंज तक एक्सटेंड कर दिया गया है. इसके लिए उन्होंने समय सारणी भी जारी की है. 73426 डाउन किऊल-जमालपुर डेमू ट्रेन का किऊल से रवाना होने का निर्धारित समय रात्रि 22:30 बजे है. ट्रेन का जमालपुर पहुंचने का निर्धारित समय मध्य रात्रि 23:45 बजे है. वहीं नई घोषणा के अनुसार यह ट्रेन अब सुल्तानगंज तक जायेगी. जिस सिलसिले में इस ट्रेन का नंबर 03480 डाउन होगा और यह ट्रेन जमालपुर से मध्य रात्रि 12:05 बजे सुल्तानगंज के लिए रवाना होगी. जो 12:18 बजे रतनपुर पहुंचेगी. वहां 1 मिनट रुकने के बाद 12:28 बजे ट्रेन बरियारपुर पहुंचेगी. जिसके बाद ट्रेन मध्य रात्रि 12:35 बजे कल्याणपुर रोड और 12:50 बजे गनगनिया स्टेशन पहुंचेगी. जहां से रवाना होने के बाद ट्रेन मध्य रात्रि एक 15:00 बजे सुल्तानगंज पहुंचेगी. सुल्तानगंज से यह ट्रेन 03479 अप डेमू ट्रेन बनकर मध्य रात्रि 1:30 बजे रवाना होगी और 1:37 बजे गनगनिया, 1:50 बजे कल्याणपुर रोड, 1:59 बजे बरियारपुर, रात्रि 2:10 बजे रतनपुर और 2:40 बजे जमालपुर स्टेशन पहुंचेगी. उल्लेखनीय है कि 13402 डाउन दानापुर- भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस के बाद जमालपुर से छोटे स्टेशन तक जाने के लिए देर रात्रि तक कोई ट्रेन नहीं थी. इस नई घोषणा से छोटे रेलवे स्टेशन तक जाने वाले हजारों रेल यात्रियों को राहत मिलेगी. हालांकि, रेलवे के लिए इस ट्रेन का परिचालन एक चुनौती होगी, क्योंकि 73426 डाउन किऊल-जमालपुर डेमू ट्रेन अक्सर 2 से 3 घंटे लेट चलकर जमालपुर पहुंचती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel