हवेली खड़गपुर. शनिवार की रात तेज आंधी व बारिश के बीच हुई वज्रपात से एक 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गयी. घटना के बाद खड़गपुर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं परिजनों में कोहराम मच गया. जानकारी के अनुसार शनिवार की रात अचानक आयी आंधी व बारिश के बीच हुई वज्रपात से दरियापुर गांव के मांझी टोला निवासी 40 वर्षीय बिगन मांझी की मौत हो गयी. उसकी मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बताया गया कि मृतक बिगन मांझी अपने घर के बाहर सोया हुआ था. तभी अचानक आसमान से गिरी बिजली की चपेट में आ गया. परिजनों का कहना है कि मृतक बिगन मांझी मजदूरी कर अपने परिवार का गुजर बसर करता था. मृतक को सात बच्चे हैं, जिसमें चार लड़की तथा तीन लड़का है. दो लड़के तथा तीन लड़की की शादी हो चुकी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है