27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुंगेर विश्वविद्यालय के असरगंज व चकाई में डिग्री कॉलेज की भूमि चिह्नित

राज्य के सभी प्रखंडों में डिग्री कॉलेज खोलने के सरकार के निर्णय को मुंगेर विश्वविद्यालय ने मूर्त रूप देना प्रारंभ कर दिया है

मुंगेर.

राज्य के सभी प्रखंडों में डिग्री कॉलेज खोलने के सरकार के निर्णय को मुंगेर विश्वविद्यालय ने मूर्त रूप देना प्रारंभ कर दिया है. इसके तहत मुंगेर जिले के असरगंज प्रखंड एवं जमुई जिले के चकाई प्रखंड में डिग्री कॉलेज के लिये भूमि चिह्नित कर ली गयी है. शीध्र ही अब भूमि अधिग्रहण की कार्रवाई प्रारंभ होगी. बताया जाता है कि शिक्षा विभाग के निर्देश पर विभाग के उपनिदेशक दीपक कुमार सिंह, बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना निगम पटना के कार्यपालक अभियंता अनिल कुमार एवं मुंगेर विश्वविद्यालय के डीएसडब्लूय प्रो. देवराज सुमन ने इन दोनों प्रखंडों में भूमि चयन की प्रक्रिया को संपन्न किया है. जिसमें स्थानीय अंचलाधिकारी भी उपस्थित थे. प्रो. देवराज सुमन ने बताया कि असरगंज प्रखंड में असरगंज-मासूमगंज मुख्य मार्ग में पांच एकड़ भूमि का चयन किया गया है. इस मामले में संबंधित भूमि के रैयतों ने भी अपनी सहमति प्रदान की है. जबकि चकाई प्रखंड में चकाई-देवघर मुख्य मार्ग माधोपुर गांव के समीप भूमि का चयन किया गया है. इस संबंध में संयुक्त रिर्पोट शिक्षा विभाग को उपलब्ध करा दी गयी है और विभाग के निर्देश पर अब जिला प्रशासन द्वारा भूमि अधिग्रहण से संबंधित प्रक्रिया की जायेगी. विदित हो कि 5 फरवरी को प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब मुंगेर आये थे तो उन्होंने असरगंज प्रखंड में डिग्री कॉलेज खोलने की घोषणा की थी. बाद में सरकार ने यह निर्णय लिया कि राज्य के सभी प्रखंडों में डिग्री कॉलेज खोले जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel