26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्नातक सेमेस्टर-1 में नामांकन की अंतिम तिथि आज

विद्यार्थियों को नामांकन के लिए 26 जुलाई तक का समय दिया गया है.

मुंगेर मुंगेर विश्वविद्यालय ने अपने सीबीसीएस के नये सत्र 2025-29 स्नातक सेमेस्टर-1 के लिये पहले मैरिट लिस्ट में चयनित विद्यार्थियों के नामांकन की प्रक्रिया 21 जुलाई से आरंभ की है. जिसमें विद्यार्थियों को नामांकन के लिए 26 जुलाई तक का समय दिया गया है. जिसकी अंतिम तिथि शनिवार को समाप्त हो जायेगी. इधर उक्त सत्र के लिए पहले मैरिट लिस्ट में चयनित कुल 9,196 विद्यार्थियों ने अबतक नामांकन लिया है. नामांकन समिति पदाधिकारी सह डीएसडब्लूय प्रो. देवराज सुमन ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा स्नातक सेमेस्टर-1 में नामांकन के लिए पहली मैरिट लिस्ट जारी कर दी गयी है. जिसमें कुल 27,247 विद्यार्थियों का चयन किया गया है. जिसके लिये नामांकन की प्रक्रिया 21 जुलाई से आरंभ कर दी गयी है. इसके तहत पहली मैरिट लिस्ट में चयनित विद्यार्थियों को लिस्ट से संबंधित कॉलेज में नामांकन के लिये 26 जुलाई तक का समय दिया गया है. वहीं नामांकन के पूर्व विद्यार्थियों को अपने संबंधित कॉलेज में दस्तावेज सत्यापित कराना अनिवार्य है. उन्होंने बताया कि नामांकन की स्थिति का आकलन करने के बाद नामांकन की तिथि को विस्तारित करने पर विचार किया जायेगा. जिसके लिये सूचना जारी कर दी जायेगी. इधर उक्त सत्र में अबतक कुल 9,196 विद्यार्थियों ने नामांकन लिया है. जिसमें कला संकाय में 7,341, विज्ञान संकाय में 1,731 तथा वाणिज्य संकाय में 124 विद्यार्थियों ने अबतक नामांकन लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel