मुंगेर. संकुल संसाधन केंद्र स्तर पर मसाल खेल प्रतियोगिता 2024- 25 के तहत सदर प्रखंड के प्लस टू उच्च विद्यालय नौवागढी खेल मैदान 22 से 24 मई तक विभिन्न विधाओं में खेल प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया गया है. जिसमें स्कूली छात्र-छात्रा खिलाड़ी जमकर पसीना बहा रहे है. अंडर -14 बालिका वर्ग के 600 मीटर दौड़ में लक्ष्मी कुमारी, बालक वर्ग में राजवर्धन कुमार, अंडर 16 के बालिका वर्ग की 800 मीटर की दौड़ में स्वाति कुमारी, बालक वर्ग में विशाल कुमार, 100 मीटर बालक वर्ग के दौड़ में सुमित कुमार तथा बालिका वर्ग में शिवानी कुमारी ने बाजी मारी, जबकि क्रिकेट बॉल थ्रो अंडर- 16 में कृष्ण कुमार एवं बालिका वर्ग में राशि कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. फुटबॉल में प्लस टू उच्च विद्यालय नौवागढ़ी ने अंडर-16 में तथा अंडर-14 में मध्य विद्यालय नौवागढ़ी की टीम विजयी रही. अंडर-14 बालक बालक साइकलिंग में सत्यम राज व बालिका वर्ग में नैना भारती ने बाजी मारी. उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय जानकी नगर संकुल संसाधन केंद्र के अंतर्गत आने वाले अंडर- 14 बालक वर्ग के 600 मीटर दौड़ में शिवम कुमार एवं बालिका वर्ग में करिश्मा कुमारी ने बाजी मारी. लंबी कूद में ध्रुव कुमार मध्य विद्यालय जानकी नगर, आसमानिया कुमारी मध्य विद्यालय केसवपुर ने बाजी मारी. इन सभी विजेता एवं उपविजेता बालक-बालिका एवं टीम को संकुल संसाधन केंद्र प्लस टू उच्च विद्यालय नौवागढी मुंगेर के संचालक डॉ कृष्ण मुरारी कुमार, संकुल संसाधन केंद्र उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय जानकी नगर मुंगेर कमला कुमारी, समन्वक एवं नोडल पदाधिकारी बृजनंदन यादव, खेल शिक्षक एवं खेल प्रभारी चंदन शील्ड एवं मैडल देखकर प्रोत्साहित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है