मुंगेर. लायंस क्लब मुंगेर वामा के सदस्यों ने सावन माह के पावन अवसर पर तारापुर में कांवरियाें की सेवा के लिये सेवा शिविर लगाया. जिसकी अध्यक्षता क्लब अध्यक्ष आशा चंद्रा ने की. क्लब के सदस्यों ने श्रद्धालु कांवरियों को मिनरल वाटर की बोतल, ताजे फल, बिस्कुट व ठंडा शरबत वितरण किया. इस दौरान कांवरियों की सेवा के लिये मेडिकल सेवा भी प्रदान की गयी. जहां कांवरियों को दवा के साथ आवश्यकता पड़ने पर स्वास्थ्य सेवा भी प्रदान की गयी. क्लब के सेवा शिविर में कई कांवरियों ने विश्राम भी किया. मौके पर सचिव पूनम मंडल, कोषाध्यक्ष हर्षा तहलानी, गीता सिंह, पुष्पलता, दीपा तहलानी, अर्चना ठाकुर आदि मौजूद थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है