जमालपुर. राजद नगर इकाई ने नगर परिषद के वार्ड संख्या 34 फुलका गुमटी पर मंगलवार को कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की. जहां विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में तथाकथित धांधली को रोकने के लिए आम मतदाताओं को जागरूक किया. अध्यक्षता नगर अध्यक्ष बमबम यादव तथा संचालन नागेश्वर यादव ने किया. मुख्य अतिथि राजद राष्ट्रीय परिषद सदस्य राजेश रमन उर्फ राजू यादव ने कहा कि जिस प्रकार से डबल इंजन की सरकार के इशारे पर चुनाव आयोग द्वारा बिहार के गरीब, शोषित और वंचित वर्ग के मतदाताओं से मतदान देने का अधिकार छीनने का प्रयास किया जा रहा है. उसे नाकाम करने के लिए राजद ने सभी जिलों में एक समिति का गठन किया है. जो यह सुनिश्चित करेगा कि बिहार के किसी भी मतदाता से वोटिंग का अधिकार छीना नहीं जा सके. मनुवादी विचारधारा वाली वर्तमान एनडीए सरकार देश में लोकतंत्र को समाप्त कर राजतंत्र की स्थापना करने की कोशिश में है. बिहार के मतदाता अभी जागरूक नहीं बने तो डबल इंजन सरकार के षड्यंत्र का शिकार बनना पड़ेगा. मौके पर विनय यादव, रविंद्र कुमार रवि, चंदन पासवान, सुभाष वर्मा, अरुण यादव, देवानंद यादव, राकेश चौधरी, चंदन तांती, विमल यादव, मंतोष कुमार, मयंक राज, रवि सिंह यादव, प्रिंस कुमार, रामबरन यादव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है