असरगंज. चैत नवरात्रि पर प्रखंड के विभिन्न चैती दुर्गा मंदिरों में शनिवार को मां दुर्गा का पट खुलते ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. क्षेत्र के सरस्वती स्थान दुर्गा मंदिर असरगंज, रहमतपुर चौक एवं ढोल पहाड़ी दुर्गा मंदिर में सुबह से ही महिलाओं द्वारा डलिया चढ़ाने का सिलसिला जारी रहा. वहीं शुक्रवार की देर संध्या सरस्वती दुर्गा मंदिर में बनारस आये पंडितों ने बनारस की तर्ज पर मां दुर्गा की महाआरती की. शुक्रवार की देर संध्या सरस्वती दुर्गा मंदिर असरगंज के प्रांगण में बनारस के तर्ज पर महाआरती की गयी. आरती गीत गाकर बनारस के पंडितों ने मां दुर्गा की महाआरती कर श्रद्धालु का मनमोह लिया और श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा के जयकारे लगाये. आरती देखने के लिए मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. मौके पर विधायक राजीव सिंह, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रो. दिलीप कुमार रंजन, समिति के अध्यक्ष मुनेश्वर साह, सचिव चंदन पूर्वे, संरक्षक फंटूश राणा, मनोहर साह सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है