हवेली खड़गपुर. खड़गपुर थाना क्षेत्र के रमनकाबाद पूर्वी पंचायत के खैरा यादव टोला में रविवार की देर रात रामधुन की समाप्ति के बाद डेकोरेशन का सामान समेटने के दौरान एक युवक की बिजली करेंट की चपेट में आने से मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार खैरा उत्तर टोला निवासी 27 वर्षीय छोटू कुमार गांव के ही यादव टोला में रामधुन के समापन के उपरांत डेकोरेशन का सामान समेट रहा था, तभी बिजली करंट की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गयी. आनन-फानन में युवक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, खड़गपुर में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. इधर घटना की सूचना पाकर खड़गपुर थाना के डायल 112 की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच की, जबकि शव को पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेज दिया गया. घटना के बाद मृतक की मां मीना देवी सहित अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मामले में खड़गपुर थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि युवक की मौत मामले में यूडी केस दर्ज किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है