डूब रहे एक अन्य बालक का निजी नर्सिंग होम में चल रहा इलाज, मृतक के घर में मचा कोहराम
मुंगेर. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महेशपुर घाट पर मंगलवार की सुबह गंगा स्नान करने गये डूब रहे साथियों को बचाने के दौरान एक युवक की डूबने से मौत हो गयी. मृतक बजरंगबली नगर नौवागढ़ी निवासी जर्नादन मंडल का 18 वर्षीय पुत्र रौशन कुमार था. जबकि डूब रहे एक अन्य बालक का इलाज निजी नर्सिंग होम में चल रहा है. मौत की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया.बताया जाता है कि नौवागढ़ी बजरंगबली नगर निवासी जर्नादन मंडल का 18 वर्षीय पुत्र रौशन कुमार अपने तीन अन्य साथियों के साथ गंगा स्नान करने के लिए मंगलवार की सुबह 9 बजे महेशपुर गंगा घाट पर गया. चारों गंगा में स्नान करने लगे. इसी दौरान दो दोस्त डूबने लगे, तभी रौशन ने अपने दोस्तों को बचाने की कोशिश की और दो को उसने बचा कर बाहर भी निकाल लिया, जबकि वह खुद गंगा में डूबने लगा, जो बच कर बाहर निकले थे वह शोर मचाने लगे, जिसके बाद आनन-फानन में मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने डूब रहे एक बाल को बचा लिया, लेकिन रौशन गंगा में डूब गया. स्थानीय गोताखोर ने डूबे रौशन का शव गंगा से ढूढ़ कर बाहर निकाला, जिसे मुफस्सिल थाना पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इधर डूब रहे बजरंगबली नगर नौवागढ़ी निवासी रंजीत मंडल का 14 वर्षीय पुत्र का नौवागढ़ी में ही एक निजी नर्सिंग होम में चल रहा है. मृतक रौशन के पिता मजदूरी का काम करते हैं और छह भाईयों में सबसे छोटा था. मौत के बाद घर में कोहराम मच गया और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है