मुंगेर. शहर के कष्टहरणी गंगा घाट पर रविवार की सुबह स्नान करने के दौरान एक 18 वर्षीय युवक डूब गया. घाट पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना एसडीओ सदर को दी और उनके निर्देश पर गोताखोर की टीम डूबे युवक की खोज करने में जुट गयी, लेकिन शाम 6 बजे तक युवक नहीं मिला था. बताया जाता है कि रविवार की सुबह कुछ युवक कष्टहरणी घाट पर गंगा में स्नान कर रहा था, जिसमें से एक युवक गहरे पानी में चला गया. दोस्तों के शोर मचाने करने पर वहां भीड़ जमा हो गयी, लेकिन उसके बाद सभी चले गये, जिसके कारण यह पता नहीं चल सका कि डूबने वाला युवक किस मुहल्ले का था. हालांकि वहां पर कुछ लोग शादीपुर मुहल्ले का रहने वाला बता रहे थे. एसडीओ के निर्देश पर डूबे युवक की खोज शुरू कर दी गयी है, लेकिन डूबे युवक का कुछ पता नहीं चल सका. मुफस्सिल थानाध्यक्ष विपिन कुमार सिंह ने बताया कि कष्टहरणी घाट में एक युवक के डूबने की सूचना मिली है, लेकिन कोई परिजन अब तक शिकायत लेकर थाना नहीं आए हैं. गोताखोर डूबे युवक की खोजबीन कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है