जमालपुर. जमालपुर कारखाना एवं अन्य इकाइयों के विकास के लिए प्रतिबद्ध जमालपुर रेल निर्माण कारखाना संघर्ष मोर्चा की युवा टीम की एक आवश्यक बैठक नयागांव में सोमवार को हुई. जिसकी अध्यक्षता बहुजन समाज पार्टी के जिला प्रभारी कृष्णानंद रावत ने की. संचालन मोर्चा के मीडिया प्रभारी मनोज क्रांति ने किया. बैठक में कारखाना को निर्माण कर खान का दर्जा देने, कारखाना को पूर्व मध्य रेलवे में शामिल करने, कोच का कार्य भर देने, वाई लेग पर स्टेशन निर्माण करने, स्टेशन के पूर्व से पश्चिम क्षेत्र को जोड़ते हुए ऊपरी पथ का निर्माण करने, रेलवे अस्पताल में व्याप्त अराजकता एवं सफाई योजनाओं में लूट खसोट पर विराम लगाने तथा प्रशिक्षु व्यक्त अप्रेंटिस से साफ सफाई सहित अन्य सवालों पर चर्चा की गयी. रविकांत झा ने कहा कि बोर्ड के सदस्य केवल कारखाना कि नहीं अस्पताल की भयावह स्थिति का भी अवलोकन करें. जहां सफाई के नाम पर लूट दवाई के नाम पर लूट, ऑक्सीजन प्लांट के नाम पर लूट, नर्स द्वारा मरीजों को दवाई फेंक कर दिए जाने की छूट और यहां के चिकित्सा पदाधिकारी बंदर बांट में लगे हैं. मीडिया प्रभारी ने कहा कि मोर्चा कारखाना एवं इस क्षेत्र के रेल की इकाइयों को लेकर निरंतर आंदोलन करते रहा है और एक बार फिर सरकार के द्वारा सहज बाग दिखाने की तैयारी की जा रही है. अगर इस आगमन पर भी हमारे उम्मीदों को पंख नहीं लगता है और जमालपुर कारखाना की स्थिति में बदलाव नहीं होती है तो मोर्चा का आंदोलन चरम पर रहेगी. मौके पर अमिताभ कश्यप, संतोष रावत, विनोद मंडल, राजकुमार यादव, चंदन साहू, अशोक शर्मा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है